समाचारमिर्जापुर जिला पंचायत में बवाल करने के आरोप में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर जिला पंचायत में बवाल करने के आरोप में तीन अभियुक्त गिरफ्तार


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*1-* *थाना जिगना पुलिस द्वारा मारपीट करने के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा मारपीट करने के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 04.05.2021 को थाना जिगना पर बिहसड़ा कला निवासी प्रीतम चौरसिया (वादी) द्वारा थाना स्थानीय नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध चुनावी रंजिश को लेकर कटास आदि से सुसज्जित होकर मारने पीटने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 05.05.2021 को उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराह का0अखिलेश यादव व का0 छेदीलाल यादव द्वारा वांछित अभियुक्त निवासी बिहसड़ा कला थाना जिगना मीरजापुर को उसके घर से समय 08.30 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना को0शहर पुलिस द्वारा जिला पंचायत कार्यालय पर हंगामा करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 04.05.2021 को थाना कोतवाली शहर अंतर्गत स्थित जिला पंचायत कार्यालय मीरजापुर में जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा था । पहाड़ी ब्लाक वार्ड नंबर-02 से जिला पंचायत सदस्य पद के सपा की प्रत्याशी राधा देवी पत्नी अनिल यादव और निर्दल प्रत्याशी किरन दूबे पत्नी संजयधर दूबे, दोनो प्रत्याशी अपने-अपने विजयी होने का दावा कर रहे थे । जिनका निर्णय नही हुआ था । दोनो प्रत्याशी जिला पंचायत सभागार में बैठे हुए थे, दोनो प्रत्याशियों के समर्थक जिला पंचायत सभागार के अंदर घुसने लिए गेट पर इकट्ठा होकर एक दूसरे के साथ गाली गलौज तथा धक्का-मुक्की करने लगे । आपस में उलझता देख पुलिस द्वारा न्यूनतम बल प्रयोग कर भगा दिया । संजयधर दूबे जिला पंचायत कार्यालय के सामने रोड पर बेहोशी के तरीके से लेट गया । जिसको पुलिस द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया था । उक्त के सम्बन्ध में थाना को0 शहर पर भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 03 अभियुक्तों 1-राहुल पुत्र राजेशधर, 2-अजयधर पुत्र सत्यनारायण, 3-मृत्युंजय पुत्र रामजीधर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं