समाचारमिर्जापुर जीआरपी को मिली बड़ी सफलता एसी बोगियों से चुराई 11 अटैची...

मिर्जापुर जीआरपी को मिली बड़ी सफलता एसी बोगियों से चुराई 11 अटैची के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार,

मिर्जापुर जीआरपी ने बताया कि आज दिनांक 08.04.21 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के थाना प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 इनामुल्लाह खाँ मय हमराही कर्मचारीगण हे0का0 मिथिलेश पाण्डेय, हे0का0 श्यामलाल यादव, का0 रविन्द्र कुशवाहा थाना जीआरपी मिर्जापुर व उ0नि0 गौरव व का0 प्रेम सागर RPF पोस्ट मिर्जापुर, द्वारा चेकिंग के दौरान घटनास्थल दीपनगर कालोनी पाण्डेयपुर कृपाशंकर के मकान के सामने थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर से दिनांक 08.04.21 को समय 04.40 AM बजे एक शातिर चोर अभि0 उमाकान्त निवासी ग्राम अकोढी थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 48 वर्ष हाल पता – दीपनगर कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त शातिर चोर दिनांक 02.04.21 को ट्रेन नं0 01093 महानगरी एक्सप्रेस से छिवकी से वाराणसी तक की यात्रा बोगी नं0 B -1 बर्थ नं0 17 पर करके आ रहा था तथा ट्रेन के उक्त बोगी मे ही सीट नं0 9, 10 एक यात्री दम्पति (पति-पत्नी) सो रहे थे, रास्ते मे ही उनका ट्राली बैग जो ब्लैक व पहिया आसमानी रंग सफारी कंपनी का था चोरी कर लिया तथा उसकी निशान देही पर भिन्न – भिन्न ट्रेनो से चोरी किये गये कुल 11 अदद ट्राली बैग व उसमे रखे सामान (कपड़े इत्यादि) तथा मु0अ0सं0 10/21 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 9800/- रूपये नकद व दो जोड़ी जीन्स पैंट शर्ट कुल कीमती करीब 3,00,000/- रूपये का बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभि0 उमाकान्त सिंह उर्फ कल्लू उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं