समाचारमिर्जापुर जीआरपी ने 25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर जीआरपी ने 25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर उदय शंकर कुशवाहा ने बताया कि आज दिनांक 20.09.2020 को अपर पुलिस महानिदेशक उ 0 प्र 0 लखनऊ व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा अपराध नियंत्रित करने हेतु अपराधियों , वाछित । पुरस्कार घोषित की धर पकड एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक उदय शकर कुशवाहा के नेतृत्व मे जीआरपी मिर्जापुर के चौकी प्रभारी जीआरपी रेनुकूट गिरजाशंकर यादव व चौकी प्रभारी जीआरपी चोपन चन्द्र प्रकाश तिवारी मय हमराही हे 0 का 0 भारत सिंह यादव के करीब 03 वर्षों से भिन्न – भिन्न मुकदमों मे वाछित । मफरूर चल रहे रूपया 25000 / – के इनामियाँ ( पूर्व में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा घोषित ) शातिर अभियुक्त अमर कुमार मण्डल पुत्र स्व 0 नित्यानन्द मण्डल निवासी पड़िया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार उम्र करीब 32 वर्ष को , दिनांक 19.09.2020 को उसके घर ग्राम पड़िया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर ( बिहार ) से गिरफ्तार कर नियमानुसार लाकर आज दिनाक 20.09.2020 को माननीय न्यायालय मीरजापुर भेजा गया । यह अभियुक्त ट्रेनों में यात्रियों से समान , बैग , मोबाइल आदि चोरी करने का अभ्यस्त अपराधी है । उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस काफी दिनों से सरत थी , लेकिन यह दस्तेयाब नहीं हो पा रहा था । इसकी गिरफ्तारी से ट्रेनों में होने वाली चोरी मे निश्चित रूप से कमी आयेगी । नाम पता वांछित । पुरस्कार घोषित अपराधी अमर कुमार मण्डल पुत्र स्व 0 नित्यानन्द मण्डल निवासी पड़िया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर ( बिहार ) उम्र करीब 32 वर्ष पंजीकृत अभियोग जिसमे पुरस्कार घोषित है – 1. मु 0 अ 0 सं0-77 / 17 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर 2. मु 0 अ 0 सं0-162 / 17 धार 380/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर 3. मु 0 अ 0 सं0-177 / 18 धारा 174 ए भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर 4. मु 0 अ 0 सं0- 202/18 धारा 174 ए भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं