उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बड़े से बड़े अधिकारी न सिर्फ फरियादियों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के लिए प्रयत्नशील हैं बल्कि खुद चलकर समाज के अंतिम
पायदान पर खड़े व्यक्ति के बीच पहुंचकर संपूर्ण सरकार उनके साथ खड़ी है इस बात का भी एहसास कराने का नायाब पिक्चर आज पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना रहा।
जनपद की सर्वश्रेष्ठ कुर्सी पर विराजमान जिलाधिकारी मिर्जापुर दिव्या मित्तल इन दिनों अपनी कार्यशैली को लेकर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है ।
आम जनमानस के संवेदनाओं के साथ सरलता और सहजता की मिसाल पेश करती जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को आज जब लोगों ने खुद एक महिला के पास जाकर उसकी पीड़ा उसकी
फरियाद और उसके मन की बात जानने का प्रयास किया तब लोगों को लगा कि वास्तव में सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन कार्यशील हो चुका है।
मौका था जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) मीरजापुर द्वारा स्थानीय सिटी क्लब में आयोजित स्वानिधि महोत्सव में आये हुये डूडा विभाग के लाभाथर््िायो व रेहड़ी, पटरी पथ विक्रेताओं से जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने एक-एक के पास जाकर उनकी समस्याओं व आने का उद्देश्य के बारे में जानकारी की तथा डूडा विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं को नोट कर निस्तारण के पश्चात अवगत कराने का
निर्देश दिया। कुर्सी पर बैठी एक वृद्ध महिला के लाभार्थी के पास पहुंची तो उसकी समस्या को सुनने के लिये स्वंय जमीन पर बैठ गयी। पहले तो वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी के रूप में पहचानते हुये बिटिया सम्बोधित कर अपनी समस्याओ के बारे में बताया। वार्ता के दौरान जब उसे यह महसूस हुआ कि उसके सामने स्वंय जिलाधिकारी आकर बैठी है तो तत्काल खड़ी होकर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उसे स्वंय कुर्सी पर बैठ जाने को कहा। जिलाधिकारी के इस सरल स्वभाव को देखकर लोगो द्वारा सराहना की गयी।