समाचारमिर्जापुर, डीएम व एसपी की धर्मगुरुओं के साथ बैठक संपन्न

मिर्जापुर, डीएम व एसपी की धर्मगुरुओं के साथ बैठक संपन्न

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
डी0एम0 व एस0पी0 की अध्यक्षता में धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

रमजान से संबंधित आवष्यक वस्तुयें वाहनों से उपलब्ध करायी जायेगी -जिलाधिकारी

धर्मगुरूओं ने सभी से की अपील मस्जिद में भीड लगाकर अपने आपको खतरे में न डाले

मीरजापुर, 23 अप्रैल,2020- जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में पवित्र पर्व रमजान के दौरान वैष्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिये पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष स्वरूप पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अंसारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, के अलावा अन्य सबंधित मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरू उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोराना जैसी वैष्विक महामारी में सभी एक दूसरे का सहयोग करें और मस्जिद सहित कही भी भीड लगाकर अपनेआप को खतरे में न डाले। उन्होंने कहा कि जनपद मीरजापुर अभी अन्य जनपदों से काफी सुरक्षित है इसके जनपद के सभी वगै के नागरिकों का महत्वूपर्ण्ा योगदान है। रमाजान के माह में रमजान से सम्बंधित आवष्यक वस्तुयें यथा- खजूर, सेवई, सुत्फेनी, आदि सामानों को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों के माध्यम से सामान उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि किसी को किसी प्रकार की परेषानी न होने पाये। जिलााकारी ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी व्यवस्था करायेगे। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान अपने घरों में नमाज पढे, आगामी 03 मई तक अभी लाकडाउन किया गया है आगे जैसा षासन से निर्देष प्राप्त होगा उसका अनुपालन कराया जायेगा, जिसमें सभी का सहयोग आवष्यक है। पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर सिंह ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान सभी लोग अपने घरों में त्योहार मनायें तथा लाकडाउन का हर सम्ीव पालन करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी ने सभी से कहा कि कोराने बीमारी के बचाव व जागरूकात के लिये पिछले डेढ माह से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, आगे भी लोगों को जागरूक करने के लिये सभी धर्मगुरू सामने आये। उनहोंने कहा कि इस बीमारी का अभी तक कोई दवा व वैक्सीन आदि नहीं बना है केवल बचाव व जागरूकता ही इलाज है। कहा कि तीन बातों को ध्यान अवष्य रखें जिसमें सभी मास्क का प्रयोग करें, साबुन से हाथ धोयें, सामाजिक दूरी को बनाये रखें तभी कोरोना को हराया जा सकता है। इस अवसर पर धर्मगुरू/प्राचार्य, मदरसा अरबिया मौलाना नजम अली खान ने कहा कि षासन-प्रषासन की तरफ से जो दिषा निर्देष जारी किये गये उसका अनुपालन सुनिष्चित किया जायेगा। सभी से अपने धरों में नमाज अदा करने की अपील की तथा कहा कि मस्जिद में भीड लगाकर अपने आपको खतरे में ना डाले। इस अवसर पर अन्य धर्मगुरूओं के द्वारा भी लाकडाउन पालन करने का आष्वासन दिया गया। इस अवसर पर सोनावर खॉं, अषफाक खॉं, मो0 इरषाद खान, मौलाना नौषाद आलम, वसीम अहमद, मो0 आलिफ खॉं मो0 जीमल हाषमी के अलावा उप जिलाधिकारी सदर, गौरव श्रीवास्व्त, चुनार जितेन्द्र कुमार, मडिहान विमल कुमार दूबे, लालगंज षिव प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सुधर कुमार, संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज व मडिहान, के अलावा सभी नगर पालिकाओं के अधिषासी अधिकारी व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं