समाचारमिर्जापुर- दिलीप गुप्ता ने दीपक नामक बालक पर चाकू से किया...

मिर्जापुर- दिलीप गुप्ता ने दीपक नामक बालक पर चाकू से किया प्रहार


आज दिनांक 10.04.2021 को समय करीब 08.00 बजे थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत मनिगढ़ा गांव स्थित नाले के पास ग्राम देवरी निवासी दीलीप अग्रहरी पुत्र स्व0 बुद्धिमान अग्रहरी उम्र करीब-30 वर्ष द्वारा ग्राम पठतरा निवासी दीपक हरिजन पुत्र जगपत हरिजन उम्र करीब-08 वर्ष को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया गया । सूचना पर थाना प्रभारी हलिया द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा गया । घायल दीपक हरिजन उपरोक्त का इलाज सीएचसी हलिया में चल रहा है । ग्रामीणों द्वारा दीलीप अग्रहरी उपरोक्त को मंद बुद्धि का होना बताया जा रहा है । थाना हलिया पुलिस द्वारा परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं