समाचारमिर्जापुर नगर क्षेत्र में नालियों पर अतिक्रमण करने वाले हो जाएं सावधान...

मिर्जापुर नगर क्षेत्र में नालियों पर अतिक्रमण करने वाले हो जाएं सावधान चलेगा अभियान

नाला-नालियों पर सफाई के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाने के लिये नगर पालिका द्वारा चलाया जायेगा अभियान

मीरजापुर 13 जून 2023- नगर पालिका परिषद मीरजापुर सीमान्तर्गत नाला-नाली पर अतिक्रमण के कारण साफ सफाई में आने वाली असुविधा को देखते हुये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा नगर सभी नाला-नालियों पर अतिक्रमण हटाने के लिये जून 2023 से अभियान चलाया जायेगा। विस्तृत

जानकारी देते हुये अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बताया कि दिनांक 16 जून 2023 को स्टेशन रोड चैराहे से संगमोहाल चैराहा तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इसी प्रकार दिनांक 17 जून 2023 को संगमोहा ल चैराहे से डंकिनगंज चैराहे तक, 19 जून

2023 को डंकिनगंज चैराहे से घंटाघटर चैराहे तक, 20 जून 2023 को घंटाघर चैराहे ओलियर घाट चैराहा होते हुये संकटमोचन मन्दिर तक, 21 जून 2023 को घंटाघर चैराहे से त्रिमुहानी चैराहा तक, 22 जून 2023 को त्रिमुहानी चैराहा से के0बी0डिग्री0 कालेज तक, 23 जून 2023 को साई मन्दिर वासलीगंज से गिरधर चैराहा तक, 24 जून 2023 को गिरधर चैराहा से तहसील चैराहा तक, 26 जून को के0बी0 डिग्री कालेज से इमामबाड़ा होते हुये जान्हवी होटल तक तथा 27 जून को रमईपट्टी चैराहे पक्का पोखरा तक नाला-नालियों

पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया जायेगा। उक्त सभी तिथियों में अधिक्रमण हटाने के लिये नगर अभिन्ता विपिन मिश्रा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जिनकी देखरेख में यह


अभियान चलाया जायेगा। इसके अतिरिक्त नगर पालिका के अन्य कर्मचारी व पुलिस बल भी नोडल अधिकारी के साथ उपस्थित रहेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं