समाचारमिर्जापुर न्यायालय परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने...

मिर्जापुर न्यायालय परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने सुरक्षा का लिया जायजा



*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा न्यायालय व परिसर का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा, सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश—*
आज दिनांक 15.07.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा न्यायालय व परिसर का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा गेट नं0-1,2,3 व 4 का भ्रमण कर गेटों पर लगे डीएफएमडी की सक्रियता एवं एचएचएमडी से की जाने वाली चेकिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा आमजन से संवाद स्थापित कर न्यायालय परिसर में आने वाली कठिनाईयों एवं परेशानियों की जानकारी की गई । गेट नं0-3 पर लगे स्कैनर मशीन पर ड्यूटी के दौरान एक रजिस्टर रखने एवं आने-जाने वाले लोगो की प्रविष्टि करने के निर्देश दिए गए तथा स्कैनिंग के दौरान यदि कोई संदिग्ध वस्तु बरामद होती है तो जब्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें । न्यायालय परिसर में बनायें गए कैदियों के लिए हवालात का चौमुख भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । इस दौरान हवालात पर जनरल डायरी चलायें जाने व हथकड़ी रखने हेतु निर्देश दिए गए , सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को कैदियों की पेशी के दौरान सावधानिया व सतर्कता बरतने सहित विभिन्न प्रकार के अभ्यास(टैक्टिश) कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए तथा हवालात पर संज्ञेय अपराध से सम्बन्धित अभियुक्तों की पेशी हेतु विशेष रूप से सावधानियां बरतने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गय़े । न्यायालय व परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता की जांच की गई । इस दौरान मुख्य आरक्षी साहबलाल कुशवाहा व महिला आरक्षी चांदनी को बेहतर टर्न आउट पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नगद पुरस्कार ₹ 500-500/- से पुरस्कृत किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं