समाचारमिर्जापुर परिवहन विभाग ने विशेष परिस्थिति में टैक्स में छूट का किया...

मिर्जापुर परिवहन विभाग ने विशेष परिस्थिति में टैक्स में छूट का किया ऐलान

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453821310
रविकांत शुक्ला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री वाहन- बस , टैक्सी , टेम्पो , आटो जमा करायें टैक्स और माह अप्रैल एवं मई 2020 के टैक्स की पाये छूट शासन के द्वारा यात्री वाहनों बस टैक्सी टेम्पो , आटो आदि को लोक डाउन के कारण माह अप्रैल एवं मई 2020 महीने के टैक्स की छूट प्रदान की गयी है इसलिए समस्त ऐसे यात्री वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि वह अपना टैक्स इस छूट का लाभ उठाते हुए यथाशीघ्र जमा करायें । अगर उन्हें टैक्स जमा कराने में कोई दिक्कत होती है तो ये आर 0 टी 0 ओ 0 कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं । जिन यात्री वाहनों बस आदि के वाहन स्वामियों द्वारा समर्पण किया गया है , वे भी . समर्पण के समय दिये गये शपथ – पत्र के अनुसार 15 दिन के अन्दर अप्रैल एवं मई 2020 की छूट प्राप्त करते हुए अपना टैक्स तुरन्त जमा करायें । शासन के द्वारा मालवाहक वाहनों को केवल अप्रैल 2020 माह के टैक्स की छूट दी गयी है । जिन वाहन स्वामियों के द्वारा माह अप्रैल एवं मई 2020 के टैक्स को जमा कर दिया है उनका जमा किया हुआ टैक्स आगे के महीनों में समायोजित कर दिया जायेगा । अतः ऐसे वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि दे आगे का टैक्स जमा करते हुए माह अप्रैल एवं मई 2020 के जमा किये गये टैक्स को समायोजित करा लें । उपरोक्त जानकारी परिवहन विभाग के बड़े अधिकारी रवि कांत शुक्ला ने बताया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं