समाचारअपना ज़िलामिर्जापुर पुनः विश्वपटल पर जाना जाये इसकी तैयारी-कमांडेंट होमगार्ड ...

मिर्जापुर पुनः विश्वपटल पर जाना जाये इसकी तैयारी-कमांडेंट होमगार्ड बृजेश

आगामी 21 जून को मिर्जापुर एक बार पुनः विश्वपटल पर जाना जाये इसकी तैयारी योग दिवस के माध्यम से जोर शोर से शुरू कर दिया गया है ||सूत्र के मुताबिक़ जिला प्रशासन के स्तर से सभी विभागों को सभी विभागाध्यक्षों को व जनमानस को योग के लाभ की जानकारी दी जा रही है |तमाम योग प्रशिक्षक को तैयार किया जा रहा है| जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे की प्रबल इच्छा है की इस बार मिर्जापुर जिले के अंदर ज्यादा से ज्यादा लोग योग शिविर में पहुंचे व योग करके पूरे विश्व में मिर्जापुर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कायम हो इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है| उसी के परिपेक्ष में जिला कमांडेंट होमगार्ड अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा ने भी अपने विभाग की तरफ से व अपने जानने, चाहने ,मानने वालों की तरफ से योग के कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से एडी चोटी लगा दी है |उन्होंने बताया कि आज योग की आवश्यकता सर्वाधिक इसलिए भी महसूस की जा रही है क्योंकि प्रायः तनाव अवसाद, व डायबिटिक जैसे तमाम शारीरिक अस्वस्थता एक चुनौती हम सबके सामने है ,और इस चुनौती का मुकाबला ,योग के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है ,लेकिन मिर्जापुर अपने आप में विंध क्षेत्र के नाम से विश्व विख्यात है और विंध्य क्षेत्र में किया योग ना सिर्फ शारीरिक दक्षता को मजबूत करेगा बल्कि आध्यात्मिक शक्ति में इजाफा करेगा | योग के पश्चात जहाँ शारीरिक स्वास्थ्य मिलता है वंही व्यक्ति का स्वभाव भी आदर्श हो जाता है, और जब आदर्श स्वभाव लेकर व्यक्ति समाज में निकलता है तो एक अद्भुत चमत्कारी वातावरण पैदा होता है जिससे आम जनमानस उस सुखद वातावरण से लाभान्वित भी होता है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं