समाचारमिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन दर्शनार्थियों के लिए दिखे समर्पित

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन दर्शनार्थियों के लिए दिखे समर्पित

*विन्ध्याचल शारदीय नवरात्रि मेला-2023 के तृतीय दिवस पर मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ बनाये रखने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश—*
विन्ध्याचल में चल रहे शारदीय नवरात्रि मेला-2023 के तृतीय दिवस पर मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने भारी संख्या में आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, वहीं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा विन्ध्यधाम मेला क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों के सुगम आवागमन के मद्देनजर दुकानों के सामने सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा भारी वाहनों के मेला क्षेत्र में प्रवेश रोकने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु बैरियर प्वाइंट का निरीक्षण कर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गये । भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आये श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन हेतु मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए ड्यूटी प्वाइंट का निरीक्षण किया गया तथा मेला क्षेत्र स्थित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर सी.सी.टी.वी. कैमरा आदि के जरिये सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा माँ अष्टभुजा व माँ कालीखोह का दर्शन-पूजन करने आये श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अष्टभुजा व कालीखोह मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर सूरक्षा मानकों का लिया गया जायजा व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं