समाचारमिर्जापुर ,पुलिस और पशु तस्कर के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां अंततः दो...

मिर्जापुर ,पुलिस और पशु तस्कर के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां अंततः दो इनामियां बदमाश गिरफ्तार

*₹25-25 हजार के ईनामियां दो बदमाश/पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचा मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद —*
आज दिनांकः31.10.2023 को थाना राजगढ़, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-98/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में वांछित ₹ 25-25 हजार के ईनामियां 02 अभियुक्तों के थाना राजगढ़ क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी । इस दौरान मोटरसाइकिल सवार पशु तस्करों/बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा स्वयं को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी । थाना राजगढ़ क्षेत्र दरवान जंगल से पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर 1.कल्लू उर्फ लक्ष्मण उर्फ करन शर्मा पुत्र जयदेव शर्मा निवासी धपरी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के दांहिने पैर में तथा पशु तस्कर 2.लल्लू उर्फ संदीप कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी कटरी थाना करमा जनपद सोनभद्र के बांये पैर में गोली लगी हैं, जिनके पास से 01-01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01-01 अदद खोखा व 01-01 अदद जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर बिना नम्बर की बरामद की गयी है तथा जामा तलाशी से ₹ 11,630/- नगद व 01-01 अदद मोबाइल बरामद की गयी । पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार उपरोक्त दोनों पशु तस्करों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़-राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक-संजय सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं