समाचारमिर्जापुर पुलिस की कठोर मेहनत से मिली सफलता 3 शवों को...

मिर्जापुर पुलिस की कठोर मेहनत से मिली सफलता 3 शवों को निकाला गया

मिर्ज़ापुर में पिछली रात कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा नदी पर बने शास्त्री सेतु पर एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में समा गई थी ।जिसमे पांच लोग सवार थे ।पुलिस ने सहयोग के लिए बनारस से NDRF की टीम व् इलाहबाद से फ्लड एक्सपर्ट को इस आपात स्थिति से निपटने के लिए बुलाया गया था ।समाचार लिखे जाने तक तीन लोगो की लाशें बरामद की जा चुकी है ।ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक (MP17CO773)स्टेयरिंग फेल होने की वजह से दाहिनी तरफ पूल का रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक नदी में गिर गया ।ट्रक मिर्ज़ापुर से खाद लादकर चली थी चील्ह खाली करने के बाद खाली गाड़ी मिर्ज़ापुर की तरफ आ रही थी तभी ये हादसा हुआ | प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार ड्राइवर ,खलासी अशोक कुमार बिंध ,सुनील हरिजन ,गौरी व् एक व्यक्ति का नाम अज्ञात है जो पल्लेदार के रूप में मौजूद था ।यातायात व्यवस्था दोनों तरफ से सुचारू कर दिया गया। राहगीरो को कम दिक्कत हो इसके लिए पुलिस कप्तान व DIG मौके पर मौजूद रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं