समाचारमिर्जापुर पुलिस ने चोरी से संबंधित दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया

मिर्जापुर पुलिस ने चोरी से संबंधित दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया


*1- थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा चोरी का 01 मोबाइल बरामद व मोबाइल चोरी से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा चोरी का 01 मोबाइल बरामद व मोबाइल चोरी से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 15.01.2022 को थाना विन्ध्यांचल पर वादी कमल किशोर पुत्र स्व0 विद्याधर कर्नाटक निवासी सदर बाजार विन्धायांचल के द्वारा मोबाइल चोरी का अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग के विवेचना के क्रम मे आज दिनांक 16.01.2022 को उ0नि0 राम नारायण शुक्ला चौकी प्रभारी धाम मय हमराह हे0कां0 सुधीष्ठ पाण्डेय, कां0 विकास तिवारी गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर वाछित अभियुक्त विनित उपाध्याय व अचल उपाध्याय पुत्र निवासीगण विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2- थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 16.01.2022 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराह हे0कां0 नगीना यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर वारंटी चमन लाल पुत्र गौरी निवासी मलाही टोला नारघाट थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*3- थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 16.01.2022 को उ0नि0 इन्दु भूषण मिश्र चौकी प्रभारी लहंगपुर मय हमराह कां0 नर्वेश मिश्रा गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर 1. पवन, 2. अरविन्द निवासीगण कलवारी कला थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4- थाना कछवा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 16.01.2022 को उ0नि0 अरुण सिंह मय हमराह हे0कां0 राम सिंह यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर वारंटी रमेश पाल निवासी जमुआ थाना कछवा जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5- थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 16.01.2022 को उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी राजगढ़ मय हमराह हे0कां0 धनंजय राय गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर वारंटी राधेश्याम यादव निवासी ददरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना हलिया-02
थाना चुनार-01
थाना लालंगज-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं