समाचारमिर्जापुर पुलिस ने तीन अंतर प्रांतीय वाहन चोर को दो चार पहिया...

मिर्जापुर पुलिस ने तीन अंतर प्रांतीय वाहन चोर को दो चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया



*थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी/धोखाधड़ी की 02 चार पहिया वाहन (कीमत करीब 15 लाख रू0) के साथ 03 अन्तर्प्रान्तीय वाहन चोर गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गए है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 05.09.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार-त्रिवेणीलाल सेन मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी/धोखाधड़ी की 02 अदद चार पहिया वाहन टाटा आर्या (कीमत करीब 15 लाख रू0) जिसमें दोनो वाहनों पर नम्बर प्लेट पर एक ही नम्बर UP-65-BB-2000 लिखा है, बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0- 257/22 धारा 41,411,414,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गई ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1- लालचन्द्र पुत्र छटंकी निवासी विशुनपुर लेवरुआ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
2- बसारत नवाज सिद्धकी पुत्र गुलाम सवीर सिद्धकी निवासी सराय टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
3- सुनील कुमार पुत्र रघुबर निषाद निवासी नरौली थाना धानापुर जनपद चन्दौली ।
*विवरण पूछताछ-*
अभियुक्तों ने पुछताछ पर बताया कि गैर प्रान्तों से वाहनों को चुराकर उनके नम्बर प्लेट बदलकर उ0प्र0 के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का कार्य करते है । बरामद कार को महाराष्ट्र से चुराना तथा नम्बर प्लेट बदलकर वाराणसी बेचने ले जाना बताया ।
*अभियोग पंजीकृत-*
मु0अ0सं0- 257/22 धारा 41,411,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
चोरी की 02 अदद टाटा आर्या चार पहिया वाहन (कीमत करीब 15 लाख रू0)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
त्रिवेणी लाल सेन प्रभारी निरीक्षक चुनार जनपद मीरजापुर मय टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं