*थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत हिरोईन तरस्कर गिरफ्तार शुदा 03 नफर अभियुक्त-*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्रि व क्षेत्राधिकारी चुनार रामानन्द राय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे दैनिक अभियान के क्रम में दिनांक 21.07.2022 को अवैध मादक पदार्थ रोकथाम के क्रम में लाल दरवाजा तिराहे पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए उ0नि0 सुखबीर सिंह उ0नि0 श्यामधर सिंह मय हमराह हे0का0 राजेश यादव का0 सीताराम यादव का0 मनीष सिंह का0 अमर ज्याति के साथ मुखबीर की सूचना पर रामघाट मंदिर कस्बा चुनार से अभियुक्तगण 1. लल्लू टेकौर दक्षिणी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर 2. सनी राही R/o सराय टेकौर दक्षिणी थाना चुनार मिर्जापुर 3. सीतल मोदनवाल r/o बस स्टैन्ड दुर्गा जी मोड चुनार थाना चुनार मिर्जापुर के पास से मादक पदार्थ (हिरोईन) कुल 210 ग्राम किमत लगभग 21,00,000/- रुपया बरामद हुआ । तथा अबैध मादक पदार्थ (हिरोईन) को कब्जा में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई।
*