मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25000 के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

68

*₹ 25-25 हजार के ईनामिया 02 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा आगामी उप विधानसभा चुनाव व नगर निकाय चुनाव को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध/अपमिश्रित शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए तस्करी/बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों एवं ईनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।
दिनांकः06.02.2023 को थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-13/2023 धारा 379/411 भादवि, 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम की विवेचना के क्रम में सुरागरसी-पतारसी, भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ₹ 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था । अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0शहर पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः13.04.2023 को थाना को0शहर, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना को0शहर क्षेत्र में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित ईनामियां अभियुक्तों के होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गयी । इस दौरान गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा स्वयं को बचाते हुए मौके से दोनों अभियुक्तों 1.सैफ अली अंसारी व 2. सिन्धबाज उर्फ मेराज अंसारी निवासीगण तरकापुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त सैफ अली अंसारी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस तथा अभियुक्त मेराज अंसारी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गो-तस्करी व चोरी करने का अपराध कारित करते थे । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-36/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-37/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस तथा एक अदद चाकू ।
*आपराधिक इतिहास —*
1.मु0अ0सं0-13/2023 धारा 379/411 भादवि, 3/5A/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।

2.मु0अ0सं0-36/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-37/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर-अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक राजेश चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम ।