समाचारमिर्जापुर पुलिस ने मृत अवस्था में एक व्यक्ति को बरामद किया, मृतक...

मिर्जापुर पुलिस ने मृत अवस्था में एक व्यक्ति को बरामद किया, मृतक के हाथ में राजेश सिंह का टैटू लिखा हुआ है



आज दिनांकः 12.10.2022 को सुबह में थाना चील्ह की पुलिस चौकी टेढ़वा अन्तर्गत ग्राम सागरपुर में एक अज्ञात व्यक्ति अचेतावस्था में सड़क के किनारे पड़ा था जिसे स्थानीय लोगो द्वारा एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । उक्त के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर थाना चील्ह पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । प्रथम दृष्टया मृतक की उम्र करीब-35 वर्ष प्रतीत हो रही है, जिसके दाहिने हाथ पर “राजेश सिंह” लिखा हुआ टैटू(गोदना) है तथा दाहिने हाथ की कनिष्ठिका अंगुली में पीले धातु की अंगूठी पर “P.S.” लिखा हुआ है ।
*उक्त के सम्बन्ध में यदि किसी प्रकार की जानकारी हो तो कृपया थाना प्रभारी चील्ह मो0नं0-9454404004 अथवा चौकी प्रभारी टेढ़वा मो0नं0-7570983685 पर सूचित करने का कष्ट करें।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं