*थाना चील्ह पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 23700.00 रूपये नगद व ताश के पत्ते बरामद*
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 06.08.2020 को समय 21.30 बजे चौकी प्रभारी चेतगंज अशोक कुमार सिंह, मय हमराह उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, मुख्य आरक्षी शकील खान, मनोज राय व आरक्षी जयप्रकाश राय तथा प्रवीण यादव थाना चील्ह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर सेमरा गांव के मझरा में झाड़ियों के पास सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरी 1- अरुण वर्मा निवासी अतरकुइया जनपद प्रयागराज 2- श्यामसुंदर दुबे निवासी सहसोपुर थाना औराई जनपद भदोही 3- अमन निवासी वासलीगंज थाना कोतवाली शहर जनपद मिर्जापुर 4- मनीष शर्मा निवासी पक्कापुल थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर मौके पर मालफड़ से 19700.00 रूपये व जामातलाशी से 4000.00 रूपये नगद व ताश के पत्ते बरामद किया गया तथा तीन दो पहिया वाहन जिनमें से एक लावारिस हालत है को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया। थाना चील्ह पर मुकदमा अपराध संख्या 87/ 20 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
₹23700 के साथ मिर्जापुर पुलिस ने रंगे हाथ 4 जुआरियों को किया गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5