वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
आज दिनांक 07.04.2020 को COVID-19 के संक्रमण से बचाव कार्य एवं पीड़ितों के सहायतार्थ जनपद मीरजापुर के पुलिस बल के आरक्षी से लेकर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर तक के अधिकारी/कर्मचारीगण का स्वेच्छा से एक दिन का वेतन धनराशि ₹ 2636800/— का चेक पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पुलिस महानिरीक्षक महोदय, उ0प्र0 को प्रेषित किया गया ।
होम समाचार