वीरेंद्र गुप्ता 9453 8213 10,
मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जंगी रोड चौराहे से लोहंडी रोड की तरफ शंकर जी के मंदिर के सामने लगे खंभे में करंट उतरने से एक भैंस की मौत हो गई है। क्षेत्र में इस बात को लेकर दहशत है कि राहगीर भी अगर इसकी चपेट में आ जाएंगे तो क्या होगा ।लोगों ने बिजली विभाग से मांग किया है कि दुबारा खंभों में करंट ना उतरे इसकी समुचित व्यवस्था करें। पशुपालक राम लाल यादव निवासी चोरवा बारी का कहना है कि लाखों रुपए की उसकी भैंस सरकारी लापरवाही की वजह से मर गई है उसको सरकार की तरफ से तुरंत सहायता राशि प्रदान की जाए।
मिर्जापुर बिजली विभाग द्वारा लगाए हुए खंभों के करंट से एक कि मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5