समाचारमिर्जापुर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पर छापा, तीन गिरफ्तार

मिर्जापुर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पर छापा, तीन गिरफ्तार

*थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़, ₹ 15 हजार के ईनामिया अन्तर्जनपदीय तमंचा तस्कर सहित 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः04.02.2024 को थानाध्यक्ष लालगंज को जरिए मुखबिर थाना क्षेत्र में अवैध तमंचे के निर्माण/बिक्री करने वाले व्यक्तियों के होने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा गदहिया नाला के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ ₹ 15 हजार के ईनामिया अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0बसन्त लाल कोल निवासी बिसरी सुभाष थाना कोराव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम ददरी से दो अभियुक्त अनुराग कुमार पुत्र श्रीराम निवासी पियरी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज व दयाशंकर बिन्द उर्फ जेहली पुत्र स्व0सियाराम बिन्द निवासी ददरी केवटान थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से एक अदद चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल अंकित वाहन संख्याःUP70FW9912, शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त 04 अदद तमंचा का नाल 315 बोर, छिन्नी 03 अदद, सुम्मी 02 अदद, पेंचकस, हथौड़ा व भाथी 01-01 अदद, मैनुअल ड्रिल मशीन 01 अदद, अद्धी एक अदद 315 बोर, ड्रिल मशीन पेंचकर एक अदद, पिलास 02 अदद, अर्ध निर्मित तमंचा 02 अदद, लोहे का ब्लेड, खराद मशीन, स्प्रिंग, रेती, लोहे का छड़, ट्रिगर गार्ड सहित अन्य सामाग्री तथा अभियुक्त अनुराग उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-27/2024 धारा-3/5/25 आयुध अधिनियम व धारा 411/414 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र कुमार अपने भांजे अनुराग कुमार के साथ जनपद प्रयागराज से ग्राम ददरी दयाशंकर बिन्द के पास अवैध तमंचे की मरम्मत कराने एवं बिक्री हेतु नया तमंचा लेने आये थे, थाना लालगंज निवासी दयाशंकर बिन्द अपने घर पर अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता है । दयाशंकर बिन्द पूर्व में जेल भी जा चुका है । मौके से बरामद अपाचे मोटरसाइकिल को माघ मेला प्रयागराज से चोरी का होना भी बताया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1.जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0बसन्तलाल कोल निवासी बिसरी सुभाष थाना कोराव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-28 वर्ष ।
2.अनुराग कुमार पुत्र श्रीराम निवासी पियरी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-22 वर्ष ।
3.दयाशंकर बिन्द उर्फ जेहली(हिस्ट्रीशीटर) पुत्र स्व0सियाराम बिन्द निवासी ददरी केवटान थाना लालगंज जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-45 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
1.शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त 04 अदद तमंचा का नाल 315 बोर, छिन्नी 03 अदद, सुम्मी 02 अदद, पेंचकस, हथौड़ा व भाथी 01-01 अदद, मैनुअल ड्रिल मशीन 01 अदद, अद्धी एक अदद 315 बोर, ड्रिल मशीन पेंचकर एक अदद, पिलास 02 अदद, अर्ध निर्मित तमंचा 02 अदद, लोहे का ब्लेड, खराद मशीन, स्प्रिंग, रेती, लोहे का छड़, ट्रिगर गार्ड सहित अन्य सामाग्री ।
2.अभियुक्त अनुराग व जितेन्द्र उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस ।
3. एक अदद चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल अंकित वाहन संख्याःUP70FW9912.
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-27/2024 धारा 3/5/25 आय़ुध अधिनियम व 411/414 भादवि थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास —*
*अभियुक्त- दयाशंकर उर्फ जेहली(HS NO-6A)*
1.मु0अ0सं0-190/95 धारा 394 भादवि थाना कोराव जनपद प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0-245/97 गैगेस्टर एक्ट थाना कोराव जनपद प्रयागराज ।
3.मु0अ0सं0-993/08 धारा 5/25 थाना लालगंज मीरजापुर ।
4.मु0अ0सं0-903/08 धारा 307 भादवि को0देहात जनपद मीरजापुर ।
5.मु0अ0सं0-निल/08 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना को0 देहात मीरजापुर ।
6.मु0अ0सं0-0/02 धारा 498 भा0द0वि0 थाना जिगना मीरजापुर ।
7.मु0अ0सं0-379/09 धारा गैगेस्टर एक्ट थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
8.मु0अ0सं0-166/21 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
*अभियुक्त जितेन्द्र उपरोक्त —*
1.मु0असं0-286/23 धारा 379/411/419/420 भादवि थाना लालगंज मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-01/24 धारा 411/414/467/471 भादवि थाना को0देहात मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-281/20 धारा 379/411 भादवि थाना कोराव जनपद प्रयागराज ।
4.मु0अ0सं0-317/20 धारा 379/411 भादवि थाना कोराव जनपद प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
थानाध्यक्ष लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक जयशंकर राय चौकी प्रभारी बरौंधा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं