वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
दिनांक-04.03.2021
*थाना मड़िहान व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम राजगढ़ व तेन्दुआकलां में छोपेमारी कर अवैध शराब बरामद की गई तथा भारी मात्रा में लहन तथा भट्ठियो को किया गया नष्ट—*
आज दिनांक 04.03.2021 को थाना मड़िहान पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत राजगढ़ कंजड़बस्ती व थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत तेन्दुआकलां में छापेमारी/दबिश दी गयी । इस दौरान 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा करीब 15 कुंतल लहन सहित 05 भट्ठियों एवं शराब बनाने के लिए प्रयुक्त ड्रम, कनस्तर इत्यादि को नष्ट किया गया । उक्त कार्यवाही के दौरान प्र0नि0 मड़िहान राजकुमार सिंह, चौकी प्रभारी राजगढ़ रमाशंकर यादव मय टीम तथा आबकारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार क्षेत्र-4 मड़िहान, कुंवर विशाल भारती क्षेत्र-2 चुनार व हरिश्चन्द्र क्षेत्र-3 मीरजापुर मय टीम उपस्थित रहे ।