समाचारमिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से 21 भैंसों की मौत

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से 21 भैंसों की मौत

*आज दिनांक 12.09.2020 को समय लगभग 11.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र के छेवईदरी दादो कडिया के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 21 भैसों की मृत्यु हो जाने की सूचना पर, थाना अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंची तो एक स्थान पर 16 व दुसरे स्थान पर 05 भैसे मृत मिली,मृतक भैसो में सियाराम-02, छोटेलाल-02,अजीत-01,उमाशंकर-02,ओमप्रकाश-02,रमवन्ती-02,सुनीता-02,कल्लू-01, विद्यावती-02, समस्त निवासीगण डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर व चन्दा-02, मुलायम-02, पुजा-01 समस्त निवासीगण खागजीपुर थाना अहरौरा मीरजापुर की भैस बतायी जा रही है,क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर मौजूद है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं