समाचारमिर्जापुर में आकाश डिजिटल सेंटर खुलने से छात्रों में भारी उत्साह

मिर्जापुर में आकाश डिजिटल सेंटर खुलने से छात्रों में भारी उत्साह

मीरजापुर : छात्र – छात्राओं की सुविधा के लिए एनइइटी मेडिकल , आईआईटी , जेइइ इंजीनियरिग की देश के सर्वश्रेष्ठ कोचिग संस्थानों में शामिल आकाश के डिविजन ‘ आकाश डिजिटल सेंटर’का शहर के मध्य शुक्लहा में शुक्रवार को शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता जेएन मौर्या ने फीता काटकर किया । संस्थान के निदेशक डा . कुमार सौरभ , अमित कुमार ने बताया कि छात्र – छात्राओं को आकाश डिजिटल की उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधाएं घर बैठे प्राप्त होंगी । संस्थान के माध्यम से छात्र – छात्राओं को फाउंडे शन ( 8,9,10 ) एनटीएसई , ओलंपिड , 11-12 व एनइइटी मेडिकल , आईआईटी , जेइइ इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी । इस दौरान मैनेजर नयन तिवारी , संजय श्रीवास्तव , डा . शिवशंकर यादव , प्रवीण मौर्या आदि रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं