
पंजीकृत निर्माण श्रमिको की पुत्रियों का सामूहिक विवाह के सम्बन्ध में श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री द्वारा तैयारियो की गयी समीक्षा
जनपद मीरजापुर में आयोजित होने वाले 1008 लाभार्थियो को सामूहिक विवाह
में शामिल करने का दिया लक्ष्य
मण्डल के तीनों जनपदों के लाभार्थी होंगे शामिल
मीरजापुर 25 जनवरी 2023- श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पुत्रियों के सामूहिक विवाह कराये जाने के दृष्टिगत आज प्रदेश के मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग अनिल राजभर के द्वारा अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 12 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में 1008 लाभार्थियो के लक्ष्य पूरा करने दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक, मझवा विधायक डाॅ विनोद विन्द के अलावा मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, उप श्रमायुक्त विन्ध्याचल मण्डल पंकज राना तथा मण्डल के तीनों जनपदों के श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। मंत्री ने कहा कि आगामी 12 फरवरी को श्रमिको के पुत्रियो के सामूहिक विवाह जनपद मीरजापुर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं। उन्होने बताया कि सामूहिक विवाह में विन्ध्याचल मण्डल के तीनों जनपद यथा मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही को मिलाकर 1008 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया जायेगा। उन्होने उप श्रमायुक्त पंकज राणा को निर्देशित करते हुये कहा कि तीनों जनपदों के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकरी से सम्पर्क स्थापित करते हुये लक्ष्य पूर्ति के लिये पात्र लाभार्थियो का अधिक पंजीकरण कराये तथा उसके सत्यापन के बाद पात्र लाभार्थियो के लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होने कहा कि जनपद मीरजापुर में ही विवाह आयोजन तक उप श्रमायुक्त अपना मुख्यालय बनाते हुये तीनों जनपदों के सहायक श्रमायुक्त से समन्वय स्थापित करते हुये लक्ष्य पूण्र करायें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि इस लक्ष्य की पूर्ति के लिये तीनों जनपदों के जन प्रतिनिधियों से भी समन्वय स्थापित करें। बैठक मण्डलायुक्त द्वारा आश्वस्त किया गया कि सामूहिक विवाह के लिये जनपद सोनभद्र व भदोही के जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये लक्ष्य की पूर्ति करायी जायेगी। जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा मा. मंत्री जी से कहा गया कि जनपद मीरजापुर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की समस्त व्यवस्थाये युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जायेगा तथा पूरी सफलता के साथ सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक के द्वारा यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कहा गया कि जो भी आवश्यकतायें होगी उसे समय रहते हुये पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।