
मिर्जापुर में आज गोवर्धन पूजा की गूंज है 56 प्रकार के भोजन घरों में बनाने की तैयारी जोरों पर है ।बताते चलें कि 56 प्रकार के व्यंजन बनाकर गोवर्धन भगवान की पूजा करने के बाद प्रसाद के रूप में लोग बनाए हुए सामग्री का प्रयोग करते हैं। गौ माता के गोबर से ज्यादातर घरों में गोवर्धन भगवान को जमीन पर बनाया जाता है।
मिर्जापुर में प्रसिद्ध गोवर्धन पूजा टेढ़ी नियम पर स्थित बेटी जी के मंदिर पर बड़े ही सुसज्जित व्यवहारिक और शुद्धता के रूप में मनाया जाता है ।हजारों की संख्या में भक्तगण 56 प्रकार के व्यंजनों के साथ भगवान गोवर्धन की भी पूजा करते हैं और उनका दर्शन करते हैं