समाचारमिर्जापुर में आलू ₹40 तो वही कंदा ₹50 किलो,कोरोना का साइड इफेक्ट...

मिर्जापुर में आलू ₹40 तो वही कंदा ₹50 किलो,कोरोना का साइड इफेक्ट शुरू

कोरोना वायरस के संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचने की कवायद हर स्तर पर सरकार करती दिख रही है तो वही आम जनमानस भी डब्ल्यूएचओ के द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों के पालन करने की शुरुआत कर रही है ,तो अभी भी कुछ लोगों के अंदर कोरोनावायरस के संक्रमण के दुष्प्रभाव के असर का आकलन कमजोर दिखाई दे रहा है ।जबकि जानकारों की माने तो कोरोनावायरस अपने आप में भयानक त्रासदी ला सकता है हालांकि इससे घबराने के बजाय सावधानी रखने की जरूरत है ।सावधानी के चलते हम सब सुरक्षित रह सकते हैं ।सीमित संसाधन के चलते सर्वाधिक उचित व्यवस्था के रूप में लोग यह मान चुके हैं कि घरों में रहना ही सबसे बड़ी बुद्धिमानी साबित होगी बजाय इसके कि हम लोग बाजार में घूमे और इन्फेक्शन एक दूसरे को देते रहें, और स्वयं संक्रमित होकर जान जोखिम में डाल दें। इस लिए इससे अपने आप को बचाए रखना और समाज को बचाना सबसे कीमती पहल और पहलू है। व्यवसाय कल कारखाने मुद्रास्फीति अर्थव्यवस्था मंगाई इन सब चीजों से देश सरकार समाज व्यक्ति लड़ सकता है ,लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव से लड़ने के लिए वक्त का तकाजा है कि हर व्यक्ति सामाजिक दूरी बनाए रखें ।भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाए और अपने आपको अपने घरों में ही कुछ दिनों के लिए रहने को तैयार रहे। लेकिन अभी भी व्यापारियों के अंदर इस बात को लेकर चिंता है कि जिन्होंने लोन लेकर व्यवसाय शुरू किया है ऐसे में व्यवसाय बंद होने के चलते उनको हो रहे नुकसान की भरपाई कर पाना भारी पड़ सकता है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने फोन वार्ता के दौरान बताया कि सरकार को चाहिए कि बैंक के द्वारा ऋण लेकर कारोबार करने वालों व ऋण लेकर शिक्षा करने वाले छात्रों का कम से कम ब्याज तो माफ होना ही चाहिए लेकिन जो बच्चे ऋण लेकर शिक्षा ग्रहण किए हैं और अभी तक रोजगार की तलाश में हो ऐसे छात्रों के द्वारा लिए गए ऋण को सरकार द्वारा माफ कर देना चाहिए ।कोरोना वायरस के संक्रमण का साइड इफेक्ट को बहुत ही नुकसानदायक देखते हुए नाम न छापने की शर्त पर व्यापारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से यदि मिर्जापुर सुरक्षित रहता है ,या यहां कम क्षति होती है या नहीं होती है बावजूद इसके, इसके साइड इफेक्ट से बचपना नामुमकिन है। लोगों के अंदर अविश्वास बढ़ेगा महंगाई बढ़ेगी बेरोजगारी बढ़ेगी व्यवसाय को दोबारा शुरू करने में एड़ी चोटी का पसीना बहाना पड़ जाएगा तो वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के तमाम उपाय किए जाने चाहिए चाहे वह कितना भी कीमती उपाय क्यों ना हो।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं