*ब्रेकिंग न्यूज़*
*जनपद मिर्जापुर के चुनार तहसील में भ्रष्टाचार की शिकायत पर ,लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम द्वारा एक लेखपाल को रंगे हाथ घुस लेते गिरफ्तार किया था, गिरफ्तारी का विरोध करते-करते विरोध कर रहे लोग इतने हमलावर हो गए की टीम के ही ऊपर
हमला कर दिया अपने साथी लेखपाल को छुड़ाने के लिए तहसील में विरोध कर रहे लोग के द्वारा हमले में लखनऊ से आई टीम के कुछ सदस्य घायल भी हो गए।जिस पर लेखपाल के सगे संबंधियों और लेखपाल संघ के पदाधिकारी ने एंटी करप्शन टीम के ऊपर हमला कर गिरफ्तार लेखपाल को छुड़ा लिया।बताया जा रहा है कि लेखपाल के पिता वहीं पर वकालत की प्रैक्टिस भी करते हैं ।चुनार थाने पर मामला पहुंच चुका है हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। लखनऊ से टीम दो गाड़ियों से पहुंची थी आरोपी लेखपाल को जैसे ही ₹2000 देते रंगे हाथ पकड़ा तो लेखपाल के होश उड़ गए गए घूस लेते लेखपाल के हाथों का तो रंग बदल चुका था लेकिन लेखपाल ने रंग बदलना शुरू कर दिया । हमले में एक अधिकारी को ज्यादा चोट आई है बाकी लोगों को गंभीर चोटें नहीं आई है बताया गया है कि आरोपी लेखपाल खसरा के लिए 4000 का घुस मांगा था 2000 प्राप्त कर चुका था ₹2000 आज और लेते वक्त गिरफ्तार किया गया था ।लेखपाल के समर्थकों ने लखनऊ से आई एंटी करप्शन की टीम से लड़ भिड़
कर अपने साथी लेखपाल को छुड़ाने में कामयाब हो गई ।
उपरोक्त संपूर्ण घटना को मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम के ऊपर हमला करने वाले समस्त लोगों की फोटोग्राफी के माध्यम से चिन्हित करके मुकदमा लिखे जाने का निर्देश दे दिया है किसी भी प्रकार की कोताही हमलावरों के खिलाफ नहीं की जाएगी
प्रत्येक हमलावरों के साथ सख्ती से निपटने का एसपी ने चुनार थानेदार को आदेश दे दिया है। सुजीत मौर्य नमक लेखपाल की शिकायत रामलाल केशवपुर माफी गांव के निवासी ने की थी ।रामलाल का आरोप है की खसरा निकलवाने के लिए ₹4000 सुजीत मौर्य के द्वारा मांगा गया था।