समाचारमिर्जापुर में एमएलसी का चुनाव हुआ स्थगित, बड़ी खबर

मिर्जापुर में एमएलसी का चुनाव हुआ स्थगित, बड़ी खबर


*Breaking-यूपी में MLC का चुनाव स्थगित किया गया..*

दिनांक 28.01.2022 के जरिए उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से 36 सीटों , जो आसीन सदस्यों की सेवानिवृत्ति पर 07.03.2022 को रिक्त होने के लिए नियत हैं , के लिए निर्वाचनों की घोषणा की गई थी । राज्य में विधान सभा के लिए चल रहे साधारण निर्वाचन , जो 07 चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं , के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए उक्त निर्वाचन 29 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 3 मार्च 2022 की और 06 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 7 मार्च 2022 की मतदान तिथियों के साथ 2 चरणों में संचालित किए जाने थे । दिनांक : 06 फरवरी , 2022 माघ 17 , 1943 ( शक ) 2 . यत :, जैसा कि निर्धारित है , अधिसूचना सं . 322 / उ.प्र . बि.प.स्था.प्रा . / 2022 , जिसमें उक्त निर्वाचनों के चरण के लिए संलग्नक – ‘ क ‘ के अनुसार 29 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से अपेक्षा की गई थी , दिनांक 04.02.2022 को अधिसूचित की गई थी । 3 . यतः आयोग को 2 राष्ट्रीय दलों 1 राज्यीय दल और 2 पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों से अभ्यावेदन दिनांक 04.02.2022 और 05.02.2022 को प्राप्त हुए हैं , जिनमें उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचनों को पुनर्निर्धारित किए जाने और इन निर्वाचनों को उ.प्र . विधान सभा के साधारण निर्वाचनों के पूरे होने के बाद आयोजित करने की मांग की गई है । राजनीतिक दलों ने , अन्य बातों के साथ – साथ , दोनों निर्वाचनों अर्थात उत्तर प्रदेश राज्य विधान सभा के साधारण निर्वाचन और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन में अपने निर्वाचन प्रबंधन मामलों को साथ – साथ चलाने में कठिनाइयों का उल्लेख किया है । उन्होंने उल्लेख किया है कि अलग – अलग स्वरूप के दो निर्वाचन दलीय कार्यकर्ताओं और समग्रतः निर्वाचकों के बीच भ्रम पैदा कर सकते हैं । उन्होंने यह बात भी ध्यान में लाई है कि विधान परिषद सदस्यों के निर्वाचनों में निर्वाचक दलीय प्रतिनिधि होते हैं जो चल रहे साधारण निर्वाचनों में सक्रियतापूर्वक लगे हुए हैं । विधान परिषद सदस्य के निर्वाचनों में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने आयोग से इन विधान परिषद निर्वाचनों उत्तर प्रदेश विधानसभा के साधारण निर्वाचनों के पूरा होने के बाद फिर से निर्धारित करने का आग्रह किया है । 4 यतः मुख्य निर्वाचन अधिकारी , उत्तर प्रदेश ने दिनांक 04.02.2022 को सूचित किया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राजपत्र अधिसूचना दिनांक 28.01.2022 के जरिए उत्तर प्रदेश विधानसभा के साधारण निर्वाचनों के 7 चरणों की मतदान तिथियों को संबंधित तिथियों पर मतदान होने वाले जिलों में निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट , 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश के रूप में अधिसूचित किया है । इससे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम , 1951 की धारा 30 के अनुसार चरण में शामिल किए जा रहे 29 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों में से 05 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संवीक्षा की तिथि और निर्वाचन के अन्य चरणों का पुनर्निर्धारण अपेक्षित होगा क्योंकि उ . प्र . विधान परिषद सदस्य निर्वाचन के पहले चरण के लिए नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तिथि अर्थात 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है । तदनुसार , इससे विधान परिषद सदस्य निर्वाचनों का पुनर्निर्धारण अपेक्षित हो जाता है । लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम , 1951 की धारा 153 आयोग को किसी भी निर्वाचन को पूरा करने के लिए समय बढ़ाने के लिए उसके द्वारा जारी अधिसूचना में आवश्यक संशोधन करने के लिए सशक्त बनाती है । मन 3 . आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों के अभ्यावेदनों पर विचार किया है । आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी , उत्तर प्रदेश से मिले इनपुट पर भी विचार किया है , जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम , 1951 की धारा 153 के अंतर्गत अधिसूचना में संशोधन अपेक्षित करता है जैसा कि ऊपर पैरा -4 में उल्लिखित है । आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के साथ पठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 153 के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना दिनांक 04.02.2022 में निम्नलिखित के अनुसार संशोधन किया है .

( i ) नाम निर्देशन पुनः शुरू करने की तिथि ( II ) नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि ( III ) नाम निर्देशनों की संबीक्षा की तिथि ( क ) दिनांक 04.02.2022 को अधिसूचित 29 निर्वाचन क्षेत्रों के संबंध में नाम निर्देशन दाखिल करने की प्रक्रिया 07.02.2022 से निलंबित कर दी गई है । यह 15.03.2022 को पुनः शुरू होगी जैसा कि नीचे निर्दिष्ट किया गया है : ( iv ) अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तिथि ( v ) वह तिथि , जिसको यदि आवश्यक हुआ तो मतदान कराया जाएगा ( vi ) वह तिथि जिससे पूर्व निर्वाचन संपन्न करा लिया जाएगा -15 मार्च , 2022 ( मंगलबार ) -19 मार्च , 2022 ( शनिवार ) -21 मार्च , 2022 ( सोमवार ) 23 मार्च , 2022 ( बुधवार ) -09 अप्रैल , 2022 ( शनिवार ) -16 अप्रैल , 2022 ( शनिवार ) ( ख ) यह स्पष्ट किया जाता है कि ऊपर उल्लिखित किसी भी निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में जो भी नाम – निर्देशन पत्र 4 और 5 फरवरी , 2022 को भरे गए होंगे उन पर भी ऐसे अन्य नाम निर्देशन पत्रों के साथ विचार किया जाएगा जो 15.03.2022 से 19.03.2022 तक भरे जा सकते हैं ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं