मिर्जापुर में, एस एन फ्लैग्स फाउंडेशन द्वारा 1000 से अधिक पौधे लगाए गए

117

एस एन फ्लैग्स फाउंडेशन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि’वन महोत्सव’ का दो दिवसीय सफल आयोजन मिर्जापुर में, एस एन फ्लैग्स फाउंडेशन द्वारा 1000 से अधिक पौधे लगाए गए।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश: एस एन फ्लैग्स फाउंडेशन ने वन महोत्सव के अंतर्गत

का आयोजन दिनांक 5 और 6 जुलाई 2025 को मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश में किया अभियान का आयोजन था। यह कार्यक्रम ‘वन महोत्सव सप्ताह’ (1 जुलाई से 7 ‘एक पेड़ माँ के नाम’ इस कार्यक्रम यह एक भव्य दो दिवसीय वृक्षारोपण जुलाई) के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता की रक्षा और आम जन में वृक्षों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इस अवसर पर बच्चों तथा स्वयंसेवकों का आत्मबल बढ़ाने तथा उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए मिर्जापुर के उप जिला अधिकारी अविनाश कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह , नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एस पी त्रिपाठी , उप प्रधानाचार्य राम सिंह तथा सेवानिवृत्त जज उत्तम शाह उपस्थित थे।

इस अभियान में यूथ पीस फाउंडेशन के 200 से अधिक स्वयंसेवकों तथा मिर्जापुर के प्रतिष्ठित ‘नवोदय विद्यालय’ के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर एक हजार से अधिक पौधों का रोपण किया और पर्यावरण को हरित एवं स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली।

यन महोत्सव भारत में हर वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाना, वर्षा चक्र को संतुलित रखना और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं को रोकना है। पेड़-पौधे न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि हमारे जल स्रोतों, जैव विविधता और जलवायु संतुलन को भी सुरक्षित रखते है।

एस एन पलैग्स फाउंडेशन के परिसर में एक हजार से अधिक पौधे लगाने से परिसर की सुन्दरता और बढ़ गई तथा यहां के कार्यकर्ताओं ने इनकी देखभाल का संकल्प लिया ताकि इनका विकास बढ़िया ढंग से हो सके।

एस एन फ्लैग्स फाउंडेशन द्वारा सभी छात्रों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे उनमें भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने की प्रेरणा मिले। इस आयोजन में सामूहिक प्रयास, टीम भावना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अ‌द्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

पेड़ों एवं जैव विविधता के महत्व को जाना, पर्यावरणीय स्वच्छता, ऑक्सीजन, बारिश एवं मिट्टी संरक्षण में वृक्षों की आवश्यकता समझी तथा यूथ पीस फाउंडेशन के साथ मिलकर जिस प्रकार बच्चों ने टीम वर्क, जिम्मेदारी और आत्म-निर्भरता दिखाई वह काफी सराहनीय था। छात्रों ने बताया कि यह दिन उनके लिए ‘बहुत आनंददायक और सीख देने वाला’ रहा।

एस एन फाउंडेशन ने इस सप्ताह को प्रकृति की महत्ता, पेड़ों के लाभ और युवा नेतृत्य पर केंद्रित संदेश के साथ मनाया तथा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए यूथ पीस फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

एस एन फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण, समुदायिक कल्याण, और सतत विकास के मार्ग पर शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध संस्था है।

“एक वृक्ष, एक जीवन’ के संदेश को आत्मसात करते हुए यह आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।