समाचारमिर्जापुर में कांग्रेस के कद्दावर नेता की बेटियों ने मोदी जी के...

मिर्जापुर में कांग्रेस के कद्दावर नेता की बेटियों ने मोदी जी के साथ खड़े होकर सीएम को लिखा पत्र

मिर्जापुर, देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की निवासिनी आरती देवी और उनकी बहनों ने मोदी जी के स्टैचू के पास खड़े होकर अपने ऊपर बीत रहे आपबीती को साझा किया। मिर्जापुर के घंटाघर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के सामने खड़े होकर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उनके साथ हो रहे अत्याचार का जिक्र उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र के माध्यम से किया है। पत्र के मुताबिक
आरती देवी पुत्री गंगाराम बिन्द पत्नी रामबाबु बिन्द निवासिनी मिश्रलहौली, राजपुर आमघाट, जनपद मीरजापुर ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में गुहार लगाया कि प्रार्थिनी आरती की माता का वसियत जो दिनांक-21.10.2021 में दिखाया जा रहा है, इसके पश्चात् दिनांक-28.10.2021 में हमारी माता द्वारा हम प्रार्थिनी तथा प्रार्थिनी की तीन बहनो के नाम से ब्यास द्वारा हम प्रार्थिनी को हमारे हिस्से की जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर बुलाया गया और बिना हमे बताए हमारे हिस्से से अधिक सम्पतित को रजिस्ट्री कराई गयी। जिसका हम प्रार्थिनी ने माता शकुन्तला से बातचीत की जिसमें हमारी माता के द्वारा बताया गया कि हमे भी संज्ञान नहीं है और इसके उपरान्त हमारी माता और हमारे बीच बातचीत हुई कि जो रजिस्ट्री हम प्रार्थिनी व बहन पूनम, शशी, अर्चना को हुई है उसको वापस तो करवाया जायेगा और जो-जो हिस्सा अधिक रजिस्ट्री हुई है उसको दोनो बहनो वंदना व पूजा को वापस किया जाय और साथ ही साथ हमारी माता शकुन्तला ने हमसे अन्तिम समय में वचन लिया कि बेटी आरती किसी के साथ गलत तौर अन्याय न हो। इस बात को ध्यानपूर्वक लेते हुए बटवारा करना। इसी वचन को निभाने के लिए जब हम प्रार्थिनी ने छः बहनो के नाम बची सम्पत्ति में वारिसन दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिसके उपरान्त मौजा हुरूआ का गाटा सं0-43 व 42 में हम छः बहनो का नाम, बतौर वारिसान दिनांक-07.02.2024 को आदेश के साथ खतौनी पर दर्ज है। इसके उपरान्त अन्य सम्पत्तियों पर हम छः बहनो के वारिस दर्ज करने के लिये दिये प्रार्थना पत्र में व्यास बिन्द द्वारा दिनांक-21.10.~2~

2021 को झूझे व मिथ्या वासियत को दिखाया जा रहा है। जो सम्पूर्ण रूप से षणयन्त्र व गलत तरीके से दर्ज कराया गया है । अतः हम प्रार्थिनी की माता द्वारा दिलायी जा रही खतौनी को गलत बताते हुए दाखिल कर रहे है। हम प्रार्थिनी के साथ वर्तमान में हो रही दबंगई व पैसों के दबाव से व्यास बिन्द द्वारा चढवायी जा रही । वारिसान व वसियत की मिथ्या (गलत) त्रुटीपूर्ण चीजो को छिपाते हुए व्यास बिन्द द्वारा चढ़ाने की प्रक्रिया की जा रही है जिसे पूर्ण रूप से रोका जाय और हम प्रार्थिनी को ब्यास द्वारा इसकी दी गयी कागजातो को गलत साबित करने का सयम देने का कष्ट करे, जो न्यायिकहित में न्याय संगत हो।
पत्र में निवेदन किया गया है कि प्रार्थिनी द्वारा दी गयी प्रार्थना पत्र के आधार पर ब्यास बिन्द द्वारा दिये गये वारिसान दाखिला प्रार्थना जो गाटा सं0-42 व 43 को ध्यान में रखते हुए गाटा सं0-165 मौजा मिश्र लहौली में वासिान चढ़ाने में रोक लगायी जाये और साथ ही साथ कठोर व आवश्यक कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया जावे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं