मिर्जापुर बीते बृहस्पतिवार को जनपद मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के एक टोल प्लाजा के पास किन्नरों की टोली ने एक
दुकानदार से पैसे लेने देने के दौरान मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि दुकानदारों के द्वारा किन्नरों की पिटाई कर दी गई जिसके चलते किन्नर आक्रोशित हो गए ।किन्नर दुकान छोड़कर तो भाग गए और जाकर अदलहाट थाने के सामने अपने अंदाज में ताली बजाते हुए कपड़े उतार दिए और देर तक प्रदर्शन करते रहे। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।जनपद मिर्जापुर में किन्नरों के नंगे होकर प्रदर्शन करने की घटना से आते-जाते लोग अपनी निगाहें झुका के आगे बढ़ते देख गए।