समाचारमिर्जापुर में किसानों द्वारा बताए गए नहरों की समस्या को लेकर अनुप्रिया...

मिर्जापुर में किसानों द्वारा बताए गए नहरों की समस्या को लेकर अनुप्रिया पटेल मिलेगी मुख्यमंत्री से


अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनसंवाद के दौरान जनपदवासियों की समस्याओं का किया निस्तारण।

श्रीमती पटेल ने कहा- किसानों की सिंचाई से सम्बंधित समस्या दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करेंगी
मीरजापुर, 8 जनवरी 2023
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।
इस मौके पर जमीन संबंधित प्रार्थना पत्र, शिकायती प्रार्थना पत्र, एवं बिजली समाधान के संबंध में प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया। इस दौरान किसानों एवं एक दर्जन गांवों के प्रधानों ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल को मिर्जापुर नहर प्रखंड और खजूरी राइट खजूरी नहर मरम्मत के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर अपील की कि लोअर खजूरी बांध का पानी तथा लोअर राइट खजुरी नहर का पानी खजूरी नदी में बह जाता है, ऐसी स्थिति में आसपास के गांवों के किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। किसानों ने अनुरोध किया कि यदि बांध से लगभग 2.5 किलोमीटर तक नहर में पाइप बिछा दिया जाए तो पानी नुकसान नहीं होगा एवं किसानों की फसल को सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर किसानों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। श्रीमती पटेल ने आए हुए सभी किसानों व फरियादियों की समस्या सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन दिन, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नारायण पटेल, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ एस पी पटेल, आईटी मंच प्रदेश महासचिव दुर्गेश पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच कीर्ति केसरी, व्यापार मंच जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, राधेश्याम पटेल, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, उमाशंकर सोनी, नमिता केसरवानी, अर्चना अग्रहरि, पिंकी सिंह, पूनम सिंह, अर्चना स्वर्णकार, डॉ श्याम कुशवाहा, नसीम कुरैशी, एडवोकेट संतोष कुमार विश्वकर्मा, एडवोकेट शिव प्रसाद पटेल, कपिल कुमार, हर्षित पटेल, पिंटू अग्रहरि, आमिर खान, चंद्रेश ओझा उर्फ राहुल, कृष्ण कुमार बिंद प्रशांत शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं