समाचारमिर्जापुर में कुपोषण को दूर करने की पहल पर बैठक संपन्न

मिर्जापुर में कुपोषण को दूर करने की पहल पर बैठक संपन्न



आधार फीडिंग व पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग करते हुये प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर, 24 अगस्त 2022/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में कतिपय ब्लाको में आई0एम0ए0 सिरप/टेबलेट की उपलब्धतता न होने की जानकारी पर जिलाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक विकास खण्डवार मांग के अनुसार दो दिवस के अन्दर सिरप व टेबलेट उपलब्ध कराया जाय। उन्होने कहा कि सभी सुपरवाइजर व सम्बन्धित अधिकारी के द्वारा वितरित की जा रही दवाईयो के समाप्त होने के पूर्व ही मांग पत्र के साथ व्यक्तिगत रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर उपलब्ध करा ली जाय। ताकि ग्राम सभा में आयोजित होने वाले स्वास्थ, स्वच्छ एवं पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओ व किशोरी बालिकाओ को आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं अन्य दवाये उपलबध करायी जा सकें। कुपोषण की दर में कमी लाने के लिये शासन द्वारा उपलब्ध पोषाहार तथा अन्य खाद्यान को वितरित समय से किया जाय तथा सैम मैम बच्चों व एन0आर0सी0 में भर्ती बच्चो सुधार हेतु बेहतर प्रयाय किया जाय। उन्होने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्र शत प्रतिशत सैम बच्चो को भर्ती करते हुये रोस्टर के अनुसार बच्चो को आहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आधार फीडिंग व पोषण ट्रैकर एप के शत प्रतिशत फीडिंग करते हुये प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्घ करायी जाय। इस असवर पर उन्होने कहा कि आशाओ के द्वारा होम विजिट की प्रगति कम है आशा संगिनी को निर्देशित किया जाय कि वे अपने से सम्बन्धित आशो को विजिट सुनिश्चित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी व यूनिसेफ पदाधिकारी माण्डवी व अखिलेश मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं