समाचारमिर्जापुर में कुल 454834 राशन कार्ड/परिवार सरकार के राशन कार्ड से ले...

मिर्जापुर में कुल 454834 राशन कार्ड/परिवार सरकार के राशन कार्ड से ले रहे हैं लाभ


जिला खाद्य सर्तकता समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 27 दिसम्बर 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम एवं अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में जिला खाद्य सर्तकता समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस योजनान्तर्गत कुुल जनसंख्या का ग्रामीण क्षेत्रो में 79.56 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्रो में 64.43 प्रतिशत जन संख्या को संतृप्त किया जाना है। जिसके सापेक्ष वर्तमान में 69665 अन्त्योदय कार्ड धारक एवं 385169 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक कुल 454834 राशन कार्ड/परिवार चयनित हैं जिसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में प्रचलित कुल कार्ड 399024 के सापेक्ष 1698027 यूनिट सम्बद्ध हैं जो कुल जन संख्या 2011 के अनुसार 79 प्रतिशत संतृप्त किया गया हैं। जनपद के शहरी क्षेत्रो में प्रचलित कुल 55810 कार्डाे के 222442 यूनिट सम्बद्ध है जो जन संख्या 2011 के अनुसार 64 प्रतिशत पूर्ण है। खाद्यान वितरण के सम्बन्ध में बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत अन्त्योदय पात्र लाभार्थियो को 35 किलोंग्राम जिसमें 20 किलोग्राम गेहूॅ व 15 किलोग्राम चावल तथा पात्र गृस्थियो को 05 किलोग्राम खाद्यान जिसमें 03 किलोग्राम गेहूॅ तथा 02 किलोग्राम चावल वितरित कराया जा रहा हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि गेहॅ 02 रूपये तथा चावल 03 रूपये की दर से वितरण किया जाता हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रचलित समस्त कार्डधारको (अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी) को कार्ड में दर्ज यूनिट के अनुसार 05 किलोग्राम प्रति यूनिट खाद्यान जिसमें 03 किलोग्राम गेहूॅ व 02 किलोग्राम चावल निशुल्क वितरण किया जा रहा हैं। जनपद में प्रचलित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारको एक किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक, एक किलोग्राम दाल/साबुत चना तथा एक किलोग्राम खाद्य तेल यथा सरसो तेल/रिफाइन आॅयल का निशुल्क वितरण कराया जा रहा हैं। बैठक में वितरण व्यवस्था, त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था, आधार कार्ड फीडिंग/सीडिंग, सोशल आडिट, कांेविड-19, सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन, उचित दर दुकानो की नियुक्ति सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं