समाचारमिर्जापुर में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करने नहीं जाएगा

मिर्जापुर में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करने नहीं जाएगा

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत अब कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करने बाहर नहीं जाएगा इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तथा ग्राम पंचायतों में धार्मिक स्थलों शादी विवाह हार्टवर्म बाजार तथा राहगीरों के लिए शहरों की तर्ज पर सामुदायिक महिला एवं पुरुष कांप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। प्रथम चरण में जनपद के जिला अधिकारी द्वारा 16 जून को उद्घाटन के उपरांत 653 पर ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण प्रारंभ किया गया था जिसमें विकासखंड की ग्राम पंचायतों में 391 ग्राम पंचायतों में न्यू भराई का कार्य 227 ग्राम पंचायतों में प्लिंथ तक स्तर का कार्य एवं 35 ग्राम पंचायतों में छत स्तर तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।आवश्यक जनपद के 156 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक महिला एवं पुरुष कांप्लेक्स के निर्माण हेतु आज जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं अविनाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी तथा अरविंद कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जितेंद्र नारायण मिश्रा खंड विकास अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी जिला कंसलटेंट विनोद कुमार श्रीवास्तव रवि कांत ओझा सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरीश शुक्ला खंड प्रेरक एवं विकासखंड 96 के ग्राम पंचायत गोड़ासर पांडे में 21 जुलाई 2020 को सामुदायिक महिला एवं पुरुष काम प्लेस तथा जनपद में बन रहे 12 पंचायत भवनों के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर विकास खंड के एवं ग्राम पंचायत के सचिव बालकृष्ण तथा प्रधान श्रीकेश राज यादव एवं पत्रकार गण उपस्थित थे ।इसके बाद जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भैदपुर र के प्रधान अखिलेश सिंह के सहयोग से निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र के का उद्घाटन किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं