समाचारमिर्जापुर में कोरोना वैक्सीन लगवा चुके 4 लोग निकले पॉजिटिव

मिर्जापुर में कोरोना वैक्सीन लगवा चुके 4 लोग निकले पॉजिटिव



मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार 94 53 82 1310,
कोरोना संक्रमण के बढ़ते परिणाम से जहां सजग लोग सशंकित हैं तो वही अभी भी लापरवाही चरम पर देखी जा सकती है ।जिला अस्पताल बीएसएल टू लैब टेक्नीशियन संविदा पर कार्य कर रहे चार कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए ।मंडली अस्पताल के कर्मचारी ने बताया कि उनके साथ कोरोना संक्रमण की जांच करने के काम में लगे अन्य कर्मचारी भी संक्रमित हो चुके है। संक्रमित होने वाले टेक्नीशियन में चार लोग शामिल है । संक्रमित हुए 3 लोग दोनों चरण का टीका लगवा लिया जबकि चौथे ने प्रथम चरण का टीका लगवा लिया है। चौक से संक्रमित ने बताया कि द्वितीय चरण के टीके में नए गाइडलाइन के मुताबिक 42 दिन के बाद लगना है इसलिए चौथे संक्रमित का द्वितीय टीका नहीं हो पाया है ।कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के आने से तमाम लोगों ने चिंता जाहिर की है। यह बताना आवश्यक होगा कि मंडली अस्पताल में लैब टेक्नीशियन बीएसएल टू में कार्य कर रहे इन चारों कर्मचारियों के संक्रमित हो जाने की वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण की जांच प्रभावित हो सकती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं