मिर्जापुर में चुनाव से पहले बड़ी खबर, 82 अपराधियों को किया गया जिलाबदर

4004

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही एवं पैरवी के फलस्वरूप जनपद के कुल 82 अपराधियों को कराया गया जिलाबदर, जिलाबदर अवधि में जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कड़ी वैधानिक कार्यवाही —*
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु मीरजापुर पुलिस कटिबद्ध हैं । अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी “पीयूष मोर्डिया” व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सर्किल नगर, सदर, लालगंज, चुनार व ऑपरेशन क्षेत्र के थानों पर पंजीकृत—महिला सम्बन्धित अपराध अपहरण, छेड़खानी व दुष्कर्म, गो-तस्करी/गोवध, मादक पदार्थों की तस्करी, गैंगेस्टर, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, लूट, अपहरण, सरकारी कार्य में बाधा, जबरदस्ती वसूली, बलवा, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, चोरी करना व चोरी/लूट का माल बरामद होना, धोखाधड़ी, आपराधिक न्यासभंग, अपराध की साजिश, गंभीर चोट पहुंचाना, चोरी की योजना बनाने से सम्बन्धित अपराधों में चिह्नित अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट, मीरजापुर के समक्ष रिपोर्ट प्रेषित कर प्रभावी पैरवी कराते हुए कुल 82 अभियुक्तों को घोषित कराया गया है । जिलाबदर अपराधियों को निर्धारित समयावधि के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया है । जनपदीय पुलिस अधिकारीगण द्वारा जिलाबदर अपराधियों के घर एवं गांवों में मुनादी/डुग्गी के साथ घोषणा की जा रही है कि जिलाबदर अपराधी यदि जिलाबदर अवधि में जनपदीय सीमा में लुक-छिपकर निवास करते हुए पाये जाते है तो इनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । आमजनमानस से भी अपील की जाती है कि जिलाबदर अपराधी यदि आपके गांव या आसपास लुक-छिपकर निवास कर रहे हो तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने का कष्ट करें ।
*सर्किल नगर के थानों द्वारा 11 जिलाबदर, सर्किल सदर के थानों द्वारा 20 जिलाबदर, सर्किल लालगंज के थानों द्वारा 14 जिलाबदर, सर्किल चुनार के थानों द्वारा 16 जिलाबदर व सर्किल ऑपरेशन के थानों द्वारा 21 जिलाबदर , इस प्रकार कुल 82 जिलाबदर अपराधियों का थानावार विवरण निम्नांकित है —*
*थाना को0शहर—*
1.केशवजी गुप्ता पुत्र पारस नाथ गुप्ता निवासी पसियान गली थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना को0कटरा—*
1.नियाज अहमद पुत्र रमजान निवासी इमामबाड़ा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
2.दीपू पुत्र नन्हकू निवासी देवपुरवा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
3.जयराम उपाध्याय पुत्र छविराम निवासी भैसहिया टोला थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
4.सलमान शेख पुत्र लाल मुहम्मद उर्फ लल्लू निवासी गैवीघाट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
5.अली उर्फ गब्बर पुत्र पीर मुहम्मद निवासी मकरी खोह थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना विन्ध्याचल —*
1.अकीन हाशमी पुत्र गरीब हाशमी निवासी चिकान टोला थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
2.नीतिश उर्फ गोलू सिंह पुत्र कोमल निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
3.मिन्टू उर्फ आशीष सिंह पुत्र पहपट उर्फ वीरेन्द्र सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
4.वीरेन्द्र प्रताप उर्फ पहपट सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
5.फैजान पुत्र मदन निवासी कंतित थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।

*थाना को0देहात—*
1.गुरु प्रसाद मौर्या पुत्र कन्हैया लाल निवासी बरकछा खुर्द थाना को0देहात को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
2.गुड्डू बिन्द पुत्र लालजी बिन्द निवासी धनीपट्टी थाना को0देहात को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
3.कुन्दन पटेल पुत्र छोटेलाल निवासी टीकापुर मसारी थाना को0देहात को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
4.बलवन्त पुत्र अमरेशचन्द्र उर्फ बग्गड़ पाण्डेय निवासी लखमापुर थाना को0देहात को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
5.धर्मेन्द्र पुत्र फूलचन्द्र बिन्द निवासी नकहरा थाना को0देहात को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
6.मुजाहिद उर्फ गुड्डू पुत्र हासीम खां निवासी चितावनपुर थाना को0देहात को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
7.हरिशंकर गिरि पुत्र विधिनारायण गिरि निवासी राज पोखरा थाना को0देहात को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना चील्ह —*
1.धर्मेन्द्र पुत्र जवाहिर निवासी गड़गेड़ी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
2.पिन्टू उर्फ संदीप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी सेमरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
3.जमील खां पुत्र आवाद खां निवासी नेवढ़िया थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
4.प्रशान्त सिंह पुत्र सुरेश उर्फ जज्जे सिंह निवासी सेमरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना कछवां—*
1.गोपी माझी पुत्र पप्पू माझी निवासी केवटाबीर थाना कछवां जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना पड़री—*
1.सुनील कुमार पुत्र बेचन निवासी देवपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
2.मनीष उर्फ भोनू पुत्र राजनरायन निवासी गुरुखुली थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
3.कमला शंकर सिंह पुत्र अक्षयवर निवासी धनही थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
4.गंगा सोनकर पुत्र ग्वाला सोनकर निवासी महेवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
5.मुलायम यादव पुत्र राजू कुमार निवासी खम्हारी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
6.आशुतोष कुमार सिंह पुत्र मेवालाल शर्मा निवासी चौहानपट्टी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
7.आकाश बिन्द पुत्र राम निरंजन बिन्द निवासी माधोपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
8.सर्वेश उर्फ चिन्टू पाण्डेय पुत्र शम्भूनाथ पाण्डेय निवासी बेलवन थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।

*थाना लालगंज —*
1.बाउवन पुत्र पन्नालाल निवासी साहिरा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
2.दूधनाथ पुत्र लल्लू निवासी साहिरा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
3.आकाश केसरी पुत्र मूलचन्द्र उर्फ पुचुन्नी निवासी कस्बा लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
4.राकेश कुमार पुत्र सोमारू निवासी पुरानीपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
5.रामसागर पुत्र बहादुर निवासी पुरानीपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
6.राजू पुत्र किशुन निवासी बघमरिया थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना हलिया —*
1.रामजतन पटेल पुत्र सीताराम पटेल निवासी देवरी मनिगढ़ा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
2.राजबहादुर कोल पुत्र लालधारी कोल निवासी बंजारीकलां थाना हलिया जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
3.शिवनारायण अग्रहरी पुत्र लालचन्द्र निवासी देवरी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना जिगना—*
1.विजय कुमार उर्फ लल्लू पुत्र रामधनी उर्फ साधु निवासी जरैला थाना जिगना जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
2.सुनील पाण्डेय पुत्र रामजी पाण्डेय निवासी दुबहा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
3.पवन कुमार उर्फ पवनेश उर्फ पट्टर पुत्र चन्द्रप्रकाश उर्फ पेटी निवासी बौता उमाप्रसाद थाना जिगना जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना सन्तनगर—*
1.शिवा उर्फ सतीश दुबे पुत्र लक्ष्मीकान्त निवासी पथरौर थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना ड्रमण्डगंज—*
1.प्रदीप उर्फ पन्नू सिंह पुत्र जगदीश उर्फ जग्गू सिंह निवासी मझिगवां थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।

*थाना चुनार—*
1.प्रमोद पुत्र बिहारी निवासी बरगावां थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
2.शालू उर्फ अजय पुत्र पन्नालाल निवासी कूबाखुर्द तरगा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
3.लालू उर्फ सुनील पुत्र प्यारेलाल निवासी कूबाखुर्द तरगा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
4.जब्बू उर्फ अनिल कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी कूबाखुर्द तरगा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
5.सुर्फू पुत्र मौला निवासी सेटलमेंट एरिया कांशीराम आवासा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 02 माह के लिए जिलाबदर ।
6.रिंकू उर्फ सुरेश पुत्र पन्नालाल कूबाखुर्द तरगा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
7.नुरैन उर्फ बच्चा पुत्र निजामुद्दीन निवासी लालदरवाजा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना अदलहाट —*
1.रामसिंह बिन्द पुत्र गोविन्द निवासी मानिकपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
2.ऋषि राजगिरि पुत्र महेन्द्र गिरि निवासी शाहपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
3.शब्बीर उर्फ छोटू पुत्र अलाउद्दीन निवासी शाहपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
4.सन्तोष उर्फ नागेन्द्र निवासी धुवही थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना जमालपुर —*
1.सोनू उर्फ सरैया पटेल पुत्र पुष्पेन्द्र पटेल निवासी ओड़ी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
2.गणेश बियार पुत्र पंचम बियार निवासी डोहरी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
3.कमलेश यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी गोरखपुर माफी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
4.बब्लू पुत्र नामवर सोनकर निवासी पाण्डेयचक थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
5.लवकुश तिवारी पुत्र भागवत तिवारी निवासी कैमारसूलपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।

*थाना अहरौरा —*
1.महताब अहमद पुत्र मो0अलताफ निवासी पटवाटोला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
2.अवधेश पुत्र राजाराम निवासी कजाकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
3.भौतू उर्फ जगलाल सोनकर पुत्र खिरनीलाल निवासी पट्टीखुर्द थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
4.माजिक अकरम पुत्र इकबाल निवासी बूढ़ादेई थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 02 माह के लिए जिलाबदर ।
5.रामचन्द्र उर्फ मुन्नीलाल केसरी पुत्र पारसनाथ निवासी पाण्डेय जी थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
6.लक्ष्मण उर्फ बचाऊ केसरी पुत्र पारसनाथ निवासी पाण्डेय जी थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
7.संजय पटेल पुत्र रामधार निवासी कजाकपुरा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
8.जयप्रकाश विश्वकर्मा उर्फ पिन्टू पुत्र भरत जी निवासी नई बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
*थाना मड़िहान—*
1.असलम पुत्र हनीफ निवासी देवरी कलां थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
2.अवधेश उर्फ गूड्डू तिवारी पुत्र छुटकऊ निवासी दारानगर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 02 माह के लिए जिलाबदर ।
3.अमरेश कुमार पुत्र तौलन निवासी पचोखरा कुण्ड थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
4.महेश सिंह पटेल पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी बेलहरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
5.अजय कुमार यादव पुत्र सन्तलाल निवासी फुलयारी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
6.अरबिन्द तिवारी पुत्र इन्दर उर्फ इन्द्रजीत निवासी बसुहार थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
7.नरायन उर्फ रामनरायन पुत्र तेजबली बिन्द निवासी उमरिया अयोध्या प्रसाद थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 03 माह के लिए जिलाबदर ।
8.सुनील कुमार पुत्र दुनदुन मौर्य निवासी घोरथरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
9.अनिल यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी धनावल थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
10.नखडू यादव पुत्र रंजन उर्फ रज्जन निवासी गहिरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
11.सर्वेश सिंह पटेल पुत्र बलराम सिंह पटेल निवासी निकरिका थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
12.जगदीश पुत्र जलेबी निवासी गहिरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।
13.अयूब पुत्र मुन्ना निवासी कुन्दरम थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 06 माह के लिए जिलाबदर ।