समाचारमिर्जापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष वही होगा जिसको विनीत चाहेंगे

मिर्जापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष वही होगा जिसको विनीत चाहेंगे


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष लगातार दो बार विनीत सिंह के ही इशारे से चल रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष के खेल का असली हीरो भले पर्दे के पीछे हो लेकिन जनपद वासीयो के चेहरे और मस्तिष्क पटल पर विनीत सिंह ही उभर कर आ रहे हैं।आज भी इस बार पुनः विनीत सिंह के समर्थन के चलते तीसरी बार लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी उन्हीं के खेमे में आ गई है ।भले ही भारतीय जनता पार्टी ने राजू कनौजिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया हो लेकिन राजू कनौजिया को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद तक पहुंचाने के पीछे सिर्फ विनीत सिंह का ही नाम जनपद वासी ले रहे हैं। फिलहाल आज जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रवीण कुमार लक्षकार ने 40 मतों से विजई होने की घोषणा राजू कनौजिया के नाम की है ।जबकि राजू कनौजिया के विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशा देवी ने समाजवादी पार्टी को निराशा दिया ।मात्र 4 वोट पाकर आशा देवी सिमट गई जबकि जिला पंचायत सदस्य पद पर समाजवादी पार्टी के कई प्रत्याशी विजई हुए थे। राजनीति का खेल अजीबोगरीब है इस अजीबोगरीब के खेल को जनपद मिर्जापुर वासियों ने बहुत नजदीक से देखा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य नाम मात्र विजई हुए थे । बल्कि समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों की संख्या जीतने वालों की भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले कहीं ज्यादा थी लेकिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान का मतलब अब लोग निकालने में सहज महसूस कर रहे हैं, जीआईसी के मैदान में उनसे पूछे गए एक सवाल में पूछा गया था कि भारतीय जनता पार्टी के परिणाम त्री स्तरीय पंचायत चुनाव में क्यों अपेक्षा के अनुरूप नहीं आ पाए तो उनका जवाब था कि अभी घोड़ा भी तैयार है मैदान भी तैयार है देखते रहिए परिणाम का इंतजार करिए ,तो उनके इस बयान का मतलब आज लोग समझ पाए हैं ।निश्चित रूप से विनीत सिंह के द्वारा प्रोजेक्टेड प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी घोषित किया इस मामले पर भी जनपद में खूब चर्चाएं हुई भारतीय जनता पार्टी ने भी विनीत सिंह के ताने-बाने पर पूरा भरोसा किया और विनीत सिंह के द्वारा निर्धारित प्रत्याशी को अपने कमल का मोहर मार दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं