समाचारमिर्जापुर में टाटा सफारी और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत...

मिर्जापुर में टाटा सफारी और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत दूसरा ट्रामा सेंटर में भर्ती स्थिति नाजुक


*आज दिनांक 12.03.2021 को समय करीब 13:40 बजे जितेंद्र पुत्र राम प्रसाद निवासी घाटमपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर व किशन पुत्र जीऊत निवासी हरदी सहजनी थाना जमालपुर मिर्जापुर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 63 R 9935 स्प्लेंडर से मठना होकर जमालपुर की तरफ आ रहे थे, कि थाना जमालपुर क्षेत्र के ग्राम धारा के पास टाटा सफारी नंबर यूपी 50 AR 58 58 से सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें जितेंद्र और किशन को चोट लग गई थी, सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी जमालपुर भेजवाया गया सीएससी जमालपुर द्वारा उपरोक्त दोनों घायलो को ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर किया गया था, दौरान इलाज ट्रामा सेंटर बीएचयू में जितेंद्र पुत्र राम प्रसाद निवासी घाटमपुर थाना अहरौरा की मृत्यु हो गई है तथा किशन पुत्र जीऊत निवासी हरदी सहजनी का इलाज ट्रामा सेंटर बीएचयू में चल रहा है , थाना जमालपुर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं