वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
मिर्जापुर , पुलिस चौकी के पास से गुजरने के लिए गाड़ी मालिक को और गाड़ी ड्राइवर को न सिर्फ पैसे देने पड़ते हैं बल्कि जलालत और बेज्जती भी सहना पड़ता है। यह बातें ट्रक नंबर nloll 7283 के ड्राइवर अभिषेक ने मीडिया को फोन पर जानकारी देते हुए व्हाट्सएप पर प्रार्थना पत्र भेजा है। अभिषेक के मुताबिक 19 जुलाई 2020 की देर रात में जमशेदपुर से पंजाब जा रहे ट्रक को तब तक आगे बढ़ने नहीं दिया गया जब तक कि ट्रक ड्राइवर के द्वारा ₹500 पुलिसकर्मी को नहीं दे दिया गया। ड्राइवर ने बताया कि कपूर डीजल में गाड़ी चलता है फिलहाल ड्राइवर ग्राम जीनई पोस्ट बनीपारा थाना रूरा जिला कानपुर देहात का रहने वाला बताया गया।
होम समाचार