समाचारडीआईजी स्तर के दो बड़े पुलिस अधिकारी और जिला अधिकारी अलग-अलग थानों...

डीआईजी स्तर के दो बड़े पुलिस अधिकारी और जिला अधिकारी अलग-अलग थानों में बैठकर समस्याएं सुनी


थाना समाधान दिवस पर अलग थानो पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा सुनी फरियादियो की समस्याओ, निस्तारण के दिये निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा थाना मड़िहान में एक जमीनी प्रकरण में तत्काल टीम भेजकर निस्तारण का दिया निर्देश

मीरजापुर 14 मई 2022 शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र आर0 भारद्वाज द्वारा थाना विन्ध्यांचल व थाना चील्ह पर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनी गई तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के द्वाराथाना मड़िहान पर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनी गई तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी को सुशील कुमार, राजू कुमार व अनिल कुमार के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र सरकारी नाली पर शरहदीय काश्तकारो द्वारा अवैध तरीके से पक्का निर्माण कार्य किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मामले का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित लेखपाल क्षेत्र सम्बन्धित पुलिस अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि तुरन्त मौके पर जाकर जाॅचोपरान्त कर मामले का निस्ताकरण कर अवगत कराया जाय। इसी प्रकार पूनम गुप्ता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि घर पर आकर निजी सम्पत्ति को क्षति पहुॅचाने एवं जान से मारने की धमकी कुछ लोगो द्वारा दी जा रही है प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के द्वारा देखा गया जिसमें जमीन पर कब्जा/बटवारा आदि से सम्बन्धित मामला है। जिलाधिकारी द्वारा दोनो पक्ष को मौके पर बुलाकर सुलह समझौता कराने का प्रयास किया गया तथा निर्देशित किया गया लेखपाल व पुलिस की मौजूदगी में आपसी सुलह समझौता कराकर मामले का निस्तारण कराया जाय। थाना मड़िहान में जिलाधिकारी के समक्ष 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसे निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना को0 शहर पर प्रभारी निरीक्षक व लेखपाल, थाना को0कटरा पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा, थाना को0 देहात पर उप जिलाधिकारी सदर द्वारा, थाना चिल्ह पर पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र व नायब तहसीलदार द्वारा, थाना कछवा पर क्षेत्राधिकारी सदर व नायब तहसीलदार द्वारा, थाना पड़री पर तहसीलदार सदर व राजस्व निरीक्षक द्वारा, थाना चुनार पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा, थाना अदलहाट पर उपजिलाधिकारी चुनार, थाना लालगंज पर उप जिलाधिकारी लालगंज व क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा, थाना हलिया पर तहसीलदार द्वारा, थाना जिगना पर उप जिलाधिकारी द्वारा, थाना अहरौरा पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व नायब तहसीलदार द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण के साथ थाने में आने वाले आमजन की समस्याएं सुनी गई तथा निस्तारण भी कराया गया । थाना समाधान दिवस पर जनपद के सभी थानों पर कुल-127 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 21 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया , जबकि राजस्व से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।
दिनांक 14.05.2022 को आयोजित थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण निम्नांकित है
थाना को0शहर पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना को0देहात पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चील्ह पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां पर 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना पड़री पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चुनार पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना हलिया पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना जिगना पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित थाना, मड़िहान पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त तथा शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को रवाना किया गया है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं