समाचारमिर्जापुर में दो करोड़ कीमत की अफीम बरामद, मिर्जापुर में ही कर...

मिर्जापुर में दो करोड़ कीमत की अफीम बरामद, मिर्जापुर में ही कर रहा था पैदा

अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 2675 अफीम पोस्त के पौधे मय डोडा(अनुमानित कीमत ₹ 02 करोड़) बरामद—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन”द्वाराआगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में एसओजी, सर्विलांस व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः11.03.2024 को थाना विन्ध्याचल पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पियरीभीट में एक व्यक्ति अफीम पोस्त के पौधों की खेती किया है उक्त सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व थाना विन्ध्याचल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अवैध रुप से अफीम की खेती करने वाले अभियुक्त फूलचन्द्र बिन्द निवासी पियरीभीट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अनुमानित कीमत ₹ 02 करोड़ के 2675 अफीम पोस्त के पौधे मय डोडा(वजन 109 किग्रा) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-47/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
फूलचन्द्र बिन्द निवासी पियरीभीट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-48 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0-47/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
2675 अफीम पोस्त का पौधा मय डोडा (वजन 109 किग्रा)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
पियरीभीट अभियुक्त के खेत से, दिनांकः11.03.2024 को समय 10.35 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
थानाध्यक्ष विन्ध्याचल दयाशंकर ओझा मय पुलिस टीम ।
प्रभारी एसओजी- संजय सिंह मय पुलिस टीम ।
प्रभारी सर्विलांस-मानवेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक आनन्द शंकर सिंह चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम ।

*( सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया )*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं