समाचारमिर्जापुर में दो सीडीपीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

मिर्जापुर में दो सीडीपीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई



सी0डी0पी0ओ0 मड़िहान को शो काज नोटिस एवं सी0डी0पी0ओ0 सीखड़ को विगत एक वर्ष से अनुपस्थित रहने पर विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश

समय से खुले आंगनबाड़ी केन्द्र, बच्चो की उपस्थिति करायी जाय सुनिश्चित जिलाधिकारी

मीरजापुर 25 जुलाई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज आई0सी0डी0एस0 एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ बैठककर बी0एच0एन0डी0 कार्यक्रम एवं कुपोषण व कुपोषित बच्चो में सुधार की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस भी उपस्थित रही। बी0एच0एन0डी0 की बैठक में बताया गया कि जनपद में माह जून में 2743 बी0एच0एन0डी0 बैठक कराये जाने के सापेक्ष 2734 बैठके करायी गयी 09 अवशेष लम्बित बैठको में मड़िहान में सर्वाधिक 05 बैठके न कराने जाने पर तत्कालीन सी0डी0पी0ओ0 (वर्तमान में छानबे में तैनात) को शो काज नोटिस देने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सैम-मैम बच्चो के सर्वे में सीखड़ विकास खण्ड सबसे कम सर्वे पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि सी0डी0पी0ओ0 नरायनपुर विगत एक वर्ष से अनुपस्थित चल रही है जिसके कारण से काफी कार्य प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी द्वारा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने तथा कृत्य कार्यवाही से आई0सी0डी0एस0 मुख्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सीखड़ में किसी दूसरे सी0डी0पी0ओ0 को प्रभार दिया जाय। अतिकुपोषित बच्चो को एन0आर0सी0 में भर्ती न करने पर प्रभारी/ चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में किसी भी कुपोषित बच्चे को भर्ती करने से मना किया गया तो संविदा की समाप्ति की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जिस सी0डी0पी0ओ0 के क्षेत्र से अभी तक एक भी बच्चो को एन0आर0सी0 में भर्ती नही कराया गया है उन्हे चेतावनी जारी करते हुये यह सुनिश्चित कराये कि अगस्त माह में अतिकुपोषित बच्चो को एन0आर0सी0 में भर्ती कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुपूरक पुष्टाहार, पोषण ट्रैकर, समुदाय स्तर पर सैम-मैम बच्चो का चिन्हीकरण दवाईयो का वितरण की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र समय से खुले, बच्चो की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय तथा उन्हे दिये जाने वाले एम0डी0एम0/खाद्य पदार्थ को समय से उपलब्ध कराया जाय। उन्होने कहा कि मड़िहान, हलिया पटेहरा, अत्यन्त पिछड़ा क्षेत्र है वहाॅ पर सैम मैम बच्चो का सर्वे कर समुचित इलाज करते हुये सुधार लाया जाय। वितरण की जा रही दवाईयो का समाप्त होने के पूर्व मांग पत्र भेजते हुये सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 से दूरभाष पर भी वार्ता कर दवाईयो को उपलब्ध कराने हेतु कहा जाय।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं