समाचारमिर्जापुर में धूमधाम से निकली गई राजस्थानी समाज की आराध्य देवी मां...

मिर्जापुर में धूमधाम से निकली गई राजस्थानी समाज की आराध्य देवी मां गवरजा की शोभायात्रा

राजस्थानी समाज की आराध्य देवी मां गवरजा की शोभायात्रा बूढ़ेनाथ स्थित विजय कुमार कोठारी के निवास से प्रारंभ होकर सत्ती रोड, त्रिमोहानी , पक्के घाट पर समाप्त हुई।
पक्केघाट पर मां का सिंहासन लगा हुआ था ,जहां राजस्थानी समाज की महिलाओं ने गवरजा मां के गीत से उनका अभिवादन किया ।
चंग ,मजीरा , धप एवम झांझ पर राजस्थानी युवकों द्वारा मां के गीत गाए गए। पूरा पक्के घाट परिषर मा के जयकारों से गूंजायमान रहा।
शोभायात्रा में प्रमुख रूप से मधु गुप्ता, लक्ष्मी मुंदड़ा ,श्रावणी मुंदड़ा, ममता मुंदड़ा, शालिनी मुंदड़ा ज्योति राठी , स्मिता बिहानी ,रेणु लड्ढा , साधना भट्ट्ड शोभा पेड़ीवाल, कीर्ति मुंदड़ा आरती कोठारी, बरखा कोठारी, शिव मुंदड़ा, चंद्रप्रकाश गुप्ता, दीपक बिहानी, विजय मुंदड़ा ,शुभम मुंदड़ा, शोभित मुंदड़ा, गोपाल कृष्ण लड्डा, किशन लाल राठी ,अतुल कोठारी, विजय कोठारी ,प्रदीप सिंघानिया, प्रभु सिंह , विजय पेडीवाल , प्रेम राठी , चंदन व्यास, आदि ने बढ़चढकर हिस्सा लिया ।
माहेश्वरी समाज के मंत्री दीपक बिहानी एवम अध्यक्ष शिव मुंदड़ा का विशेष सहयोग रहा ।
अंत में सभी ने सामूहिक आरती किया और प्रसाद वितरण हुआ ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं