समाचारमिर्जापुर में नकली सोयाबीन तेल बेचने के जुर्म में दो लोग गिरफ्तार

मिर्जापुर में नकली सोयाबीन तेल बेचने के जुर्म में दो लोग गिरफ्तार

.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा ब्राण्डेड कम्पनी के नाम पर नकली/अपमिश्रित सोयाबीन ऑयल की बिक्री करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 डिब्बे 15-15 लीटर, 06 डिब्बा 02-02 लीटर के नकली/अपमिश्रित सोयाबीन ऑयल बरामद —।नकली खाद्य सामग्री बिकने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। थोड़ी-थोड़ी दिनों के बाद नकली सामग्रियों के कारोबार में लिप्त लोगों का खुलासा होता रहा है। स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने मांग की है। खाद्य विभाग को और जागरूक होकर और तेज कार्रवाई करने की मांग की गई है ।लोगों ने कहा कि मिर्जापुर जिले में खाद्य विभाग को और भी सक्रिय होना पड़ेगा। सिर्फ खाद्य विभाग की नहीं मकान बनवाने के लिए बालू खरीदने के लिए बालू के कुछ दुकानदारों के द्वारा जबरदस्त गिला करके बालू दिए जाने का भी मामला प्रकाश में आ रहा है ।जानकारों ने बताया कि बालू को खूब पानी मिलाकर बेचने से कम बालू में ज्यादा बालू नाप कर दिया जा सकता है ,जिसका कुछ दुकानदारों के द्वारा गलत लाभ लिया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं