समाचारमिर्जापुर में नौ जुआरी गिरफ्तार भारी मात्रा में नकदी भी बरामद

मिर्जापुर में नौ जुआरी गिरफ्तार भारी मात्रा में नकदी भी बरामद

*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 09 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 2740/- नगद, 04 अदद मोबाइल व ताश के पत्ते बरामद —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
दिनांकः02.04.2023 को थाना

विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 09 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार जुआरियों की जामातलाशी से ₹ 1440- नगद, मालफड़ से ₹ 1300/-,


04 अदद मोबाइल एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-40/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1.मन्तोष यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी दुधनाथ चुंगी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-26 वर्ष ।
2.बबलू निषाद पुत्र भरत निषाद निवासी दुधनाथ चुंगी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष ।
3.राहुल पुत्र राजनारायण निवासी दुधनाथ चुंगी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।

4.महेन्द्र यादव पुतर हरिलाल यादव निवासी दुधनाथ चुंगी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-34 वर्ष ।
5.अशफाक पुत्र तलर निवासी बुलबुल बाग थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-44 वर्ष ।
6.रामकुमार निषाद पुत्र रामनारायण निवासी दुधनाथ चुंगी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
7.सुरेश यादव पुत्र गुरूचरण निवासी बालाजीमंदिर कंतित थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-27 वर्ष ।
8.अब्दुल कयूम पुत्र कल्लू निवासी गजिया थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-43 वर्ष ।
9.मोनसिन खां पुत्र अबरार खां निवासी बुलबुल बाग थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
• ₹ 2740/- नगद(जामातलाशी से ₹ 1440/- व मालफड़ से ₹ 1300/- नगद)
• 04 अदद मोबाइल फोन
• 52 ताश के पत्ते
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-40/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 सूरजबली वर्मा व उ0नि0 विजेन्द्र गिरी थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं