समाचारमिर्जापुर में न्यूरो सर्जन की उपलब्धता से न्यूरो के मरीजों को मिलेगी...

मिर्जापुर में न्यूरो सर्जन की उपलब्धता से न्यूरो के मरीजों को मिलेगी राहत -डॉ एके कौशिक

पॉपुलर अस्पताल मीरजापुर में आज दिनांक 16 जुलाई 2023 को ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी से सम्बन्धित एक प्रेसवार्ता की गयी। प्रेसवार्ता का शुभारम्भ करते हुए पॉपुलर अस्पताल की मैनेजिंग

डायरेक्टर डॉ किरन कौशिक के द्वारा यह बताया गया कि मीरजापुर जनपद में न्यूरो से सम्बंधित डॉक्टर एवं अस्पताल न होने कि वजह से मीरजापुर के न्यूरो के मरीजो को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए हमने मौलाना आजाद मेडिकल कालेज, MAMC और लोक नायक

हॉस्पिटल (LNH) नई दिल्ली के न्यूरो सर्जन डॉ अमित सिंह से संपर्क किया और मीरजापुर में नियुक्त किया। डॉ अमित प्रत्येक दिन मीरजापुर के समस्त न्यूरो के मरीजो को अपनी सेवायें प्रदान करेगे।
डॉ अमित सिंह जी ने बताया कि आज के इस दौर में न्यूरो सर्जरी बहुत ही आसान हो गया है। एंडोस्कोपी मशीन के द्वारा एक छोटे से छिद्र के माध्यम ब्रेन की सर्जरी कम रक्त श्राव एवं कम समय में हो जाती है। एण्डोस्कोप न्यूरोसर्जरी में एक बड़ी प्रगति है। यह मस्तिस्क के उतकों (Tissues)के खतरे को कम करता है। इंडोस्कोपी द्वारा स्पाइन, पीनियल ग्रंथि बायोप्सी, इंट्रावेंट्रिकुलर

ट्यूमर, एंडोस्कोपिक डिस्केक्टॉमी आदि प्रोसीजर किये जाते है।
पॉपुलर अस्पताल के चेयरमैन डॉ ए.के. कौशिक ने बताया कि इंडोस्कोपिक न्यूरो सर्जरी की वजह से न्यूरो के मरीजो में मृत्यु दर बहुत कम हो गयी है। डॉ कौशिक ने यह भी बताया कि पॉपुलर हॉस्पिटल मीरजापुर में नई एवं आधुनिक उपकरण लगाई गयी है और भविष्य में और भी एडवांस सिस्टम मीरजापुर को देते रहेगे। मीरजापुर वासिओ के लिए यह अत्यंत ही सुखद समाचार है।

प्रेसवार्ता में पॉपुलर अस्पताल के डॉक्टर डॉ हरीश चन्द्र शर्मा (पिडियाट्रिक), डॉ भूपेंद्र शर्मा (जनरल एवं लैप्रो. सर्जन), डॉ सुधांशु बर्मा (आर्थो सर्जन), डॉ. आकाश रघुवंशी (अनेस्थेटिक), डॉ. पी.के. सिंह (कार्डियो एवं फिजिसियन) तथा डॉ. शिवानी

सिंह एवं पॉपुलर हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.पी. सिंह उपस्थित रहे
किसी भी न्यूरो सर्जरी के लिए अस्पताल द्वारा जारी मोबाइल नंबर 9519999271 पर संपर्क भी किया जा सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं