समाचारमिर्जापुर में पटना राजधानी एक्स, पूर्वा एक्सप्रेस, महाबोधि ट्रेनों का ठहराव की...

मिर्जापुर में पटना राजधानी एक्स, पूर्वा एक्सप्रेस, महाबोधि ट्रेनों का ठहराव की मांग-अनुप्रिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि ने मिर्जापुर में पटना राजधानी एक्स, पूर्वा एक्सप्रेस, महाबोधि सहित महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव की मांग की
शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के महाप्रबंधक अमिताभ के साथ बैठक आयोजित की गई
मिर्जापुर, 27 सितंबर
डीआरयूसीसी के सदस्य एवं अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता डॉ.शिवपूजन सिंह पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि के तौर पर शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद (प्रयागराज) महाप्रबंधक के साथ हुई बैठक में जनपद की रेलवे सुविधाओं से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ जी के साथ आयोजित इस बैठक में पूर्वांचल के कई सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। डॉ.शिवपूजन सिंह पटेल ने बैठक में पटना राजधानी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट, महाबोधि एवं पूर्वा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव एवं मिर्जापुर रेलवे स्टेशन तथा चुनार स्टेशन पर यात्रियों सुविधाओं सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।
बैठक में डॉ.शिवपूजन सिंह पटेल द्वारा जनपद से संबंधित उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दे :
1.पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से राबर्टसगंज तक एवं मीरजापुर से रीवा नई रेल लाइन हेतु परियोजना स्वीकृत
हो चुकी है, डीपीआर भी फाइनल हो चुका है, शीघ्र निर्माण शुरू कराया जाय।
2.चुनार से राजा तालाब स्टेशन तक नई रेल लाइन का निर्माण किया जाना भी आवश्यक है।
3.गैपुरा,डगमगपुर स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करने के लिए एफओबी का निर्माण किया जाए
4.अहरौरा स्टेशन से 500 मीटर पूर्व नरायणपुर बाजार रेल लाइन के दोनों स्टेशनों पर एफओबी का निर्माण आवश्यक है
5. लूसा स्टेशन पर प्लेटफार्म की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को काफी समस्या होती है। अत: लूसा स्टेशन का उच्चीकरण किया जाए।
6.मीरजापुर स्टेशन पर पटना राजधानी, नार्थ ईस्ट, महाबोधि एवं पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए।
7.चुनार जंक्शन पर गोडिया एक्स 15231 15232 का ठहराव किया जाए
8.मीरजापुर स्टेशन पर प्लेटफार्म 2 एवं 3 के मध्य पश्चिमी छोर पर यात्री शेड का निर्माण अवश्यक है
9.मीरजापुर स्टेशन लखनऊ के लिए सीधी एवं समय से यात्रा के लिए ट्रेन सुविधा दी जाए।
10.मीरजापुर स्टेशन का टिकट घर वातानुकूलित किया जाए
11.जनपद के स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग और वाटर वेंडिग मशीन लगायी जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं